वाराणसी में नव संवत्सर का भव्य स्वागत हुआ। नव संवत्सर के अवसर पर वाराणसी के अस्सी घाट पर विशेष आरती की गई। इस आरती के दौरान बटुकों ने भुवन भास्कर भगवान सूर्यनारायण को अर्घ्य दिया। अस्सी घाट पर पूरे विधि विधान के साथ मां गंगा की भी आरती की गई और घंटे-घड़ियाल की गूंज के बीच सात ब्राह्मणों ने विशेष आरती की।