अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को दो सिलसिलेवार धमाके हुए जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई, जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस हमले में मारे गए लोगों में 4 पुलिसकर्मी शामिल हैं। ये आत्मघाती हमला अफगानिस्तान की संसद के पास हुआ। इस हमले की जिम्मेदारी देश से विदेशी सैनिकों को भगाने के लिए अभियान चला रहे तालिबान ने ली है।