सबसे बड़ी खुशखरी तो ये है कि देश को अपना 100 वां एयरपोर्ट मिल गया है वहीं भारत ने अंतरिक्ष में एक और कामयाबी की उड़ान भरी है। इन सब के अलावा दिल्ली वालों के लिए भी एक खुशखबरी है। इसी के साथ यूपी के देवरिया की एक लड़की ने अपनी खूबसूरती और टैलेंट से देश का नाम किस तरह रोशन किया देखिए दिल को खुश करने वाली ये‘खुशखबर’।