लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
साल के पहले ही महीने में बॉलीवुड इंडस्ट्री से बुरी खबरें आना शुरू हो गई हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म 'फुकरे' के एक्टर ओलानो कियोटन गॉलाबो ल्यूकस का निधन हो गया है. ल्यूकस, फिल्म में भोली पंजाबन के गुंडे बॉबी बने थे, जो उनके बॉडीगार्ड होते हैं और उनका कहा मानते हैं. खबर है कि बीते शनिवार को ल्यूकस का निधन हुआ.