बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'अकीरा' रिलीज हो गयी है। यह एक महिला- केन्द्रित एक्शन ड्रामा फिल्म है।सिनेमा यहां इरादों पर भारी है और कहानी फिल्मी फार्मूलों से लैस है। सोनाक्षी सिन्हा यहां हीरो हैं और विलेन हैं फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप। फिल्म का शीर्षक भी नया है, सोनाक्षी का किरदार भी खास है लेकिन देखना यह होगा की इस बारे में जनता क्या कहती है...