लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की जीत पर सेलिब्रिटीज ने भी ट्वीट कर बधाई दी है। अपनी पार्टी से नाराज लेकिन बीजेपी की जीत से खुश शत्रुध्न सिन्हा ने ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी कोशिशों के लिए बधाई। परेश रावल ने इस मौके पर राहुल गांधी की चुटकी भी ली। उन्होंने लिखा बीजेपी की ये जीत राहुल गांधी को कांग्रेस के अध्यक्ष बनने का तोहफा है। मधुर भंडारकार और अशोक पंडित ने भी बीजेपी को दोनों राज्यों में जीत के लिए बधाई दी है।