शादी के बाद किसी भी महिला का एक ही सपना होता है कि वो अपने पति या शौहर के साथ पूरा जीवन हंसी खुशी बिताए। उसका शौहर उसके हर सुख दुख में साथ खड़ा हो लेकिन सपने तक चकनाचूर हो जाते हैं जब छोटी छोटी बातों पर यही जीवन साथी रिश्ते को एक झटके में खत्म कर देता है। तीन बार उसका तलाक बोलना महिला के ऊपर किसी पहाड़ टूटने जैसा होता है। और उस पर भी न कोई गुजारा भत्ता और न ही कोई दूसरा सहारा। लगातार विरोध के बावजूद तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। देखिए कैसे मुस्लिम महिलाएं लगातार तीन तलाक का दर्द झेल रही हैं।