धारचूला (पिथौरागढ़)। लॉकडाउन के कारण नेपाल से ग्राहकों के नहीं आने से सीमांत धारचूला के व्यापार में 50 प्रतिशत का असर पड़ा है। सीमांत के धारचूला बाजार में नेपाल से ताजी सब्जियां, घी, दूध, दही सहित अन्य चीजें आती थीं। और नेपाल से ही बड़ी संख्या में ग्राहक भी भारतीय बाजार में आते थे।
लॉकडाउन के कारण भारत और नेपाल को जोड़ने वाले अंतर्राष्ट्रीय झूला पुलों के गेट बंद हैंं। ऐसे में नेपाल से ग्राहक भारत नहीं आ रहे हैं। लॉक डाउन के दौरान दुकानें खोलने का समय सुबह सात बजे से दिन के एक बजे तक है, लेकिन ग्राहक नहीं होने से अधिकांश दुकानदार सुबह 11 बजे ही दुकानें बंद करने को मजबूर हैं।
सब्जी के थोक विक्रेता जीवन कुटियाल ने बताया कि हल्द्वानी मंडी से सप्ताह में तीन गाड़ी माल लगभग 280 क्विन्टल सब्जियां मंगाते थे। नेपाल पुल बंद होने और गाड़ियां नहीं चलने से गांव से लोग नहीं आ रहे हैं। अब सप्ताह में केवल 150 क्विन्टल सामान ही मंगा रहे हैं। परचून विक्रेता गंभीर कुटियाल और विनोद अग्रवाल ने बताया कि नगर का व्यापार 70 प्रतिशत नेपाल और शेष स्थानीय गांव के लोगों पर ही निर्भर है। नेपाल और भारत में लॉकडाउन के बाद झूला पुल बंद होने और गाड़ियां नहीं चलने से व्यापार 50 प्रतिशत गिर गया है।