पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
विटामिन-सी से भरपूर कीवी का फल देवाल क्षेत्र में भी हो रहा है। पूर्णा गांव के भैरव दत्त मिश्रा ने इस विदेशी फल को यहां उगाया है। देहरादून में कीवी का एक फल 35 से 40 रुपये प्रति पीस और देवाल में 200 रुपये किलो बिक रहा है। कीवी की खेती 3 महीने तक की जाती है। भैरव दत्त कीवी की खेती पांच सालों से कर रहे हैं। वे स्थानीय स्तर पर कीवी की बिक्री कर 3 महीने में करीब 2 लाख रुपये कमा रहे हैं।
भैरव दत्त ने अपने घर में 60 नाली भूमि पर कीवी के साथ अन्य फलदार पेड़ पौधे भी लगाए हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित बागवानी विश्वविद्यालय से उन्नत बीज व पौधों की जानकारी हासिल की। 70 साल के बुजुर्ग भैरव दत्त ने कहा कि पारंपरिक खेती को छोड़कर खेतों में फलदार और कीवी का उत्पादन किया और इसे आजीविका के रूप में अपनाया। कीवी का उत्पादन बेहतर हो रहा है। प्रतिदिन 25 किलो कीवी बेची जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को हिमाचल की तर्ज पर कृषि एवं उद्यानीकरण को विकसित करने का प्रयास करना चाहिए।
विटामिन-सी से भरपूर कीवी का फल देवाल क्षेत्र में भी हो रहा है। पूर्णा गांव के भैरव दत्त मिश्रा ने इस विदेशी फल को यहां उगाया है। देहरादून में कीवी का एक फल 35 से 40 रुपये प्रति पीस और देवाल में 200 रुपये किलो बिक रहा है। कीवी की खेती 3 महीने तक की जाती है। भैरव दत्त कीवी की खेती पांच सालों से कर रहे हैं। वे स्थानीय स्तर पर कीवी की बिक्री कर 3 महीने में करीब 2 लाख रुपये कमा रहे हैं।
भैरव दत्त ने अपने घर में 60 नाली भूमि पर कीवी के साथ अन्य फलदार पेड़ पौधे भी लगाए हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित बागवानी विश्वविद्यालय से उन्नत बीज व पौधों की जानकारी हासिल की। 70 साल के बुजुर्ग भैरव दत्त ने कहा कि पारंपरिक खेती को छोड़कर खेतों में फलदार और कीवी का उत्पादन किया और इसे आजीविका के रूप में अपनाया। कीवी का उत्पादन बेहतर हो रहा है। प्रतिदिन 25 किलो कीवी बेची जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को हिमाचल की तर्ज पर कृषि एवं उद्यानीकरण को विकसित करने का प्रयास करना चाहिए।