पीपलकोटी (चमोली)। दशोली प्रखंड का अटल आदर्श गांव गडोरा सुविधाओं के लिए तरस रहा है। यहां सड़क, संचार, बिजली, स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं का अभाव बना हुआ है।
बदरीनाथ हाईवे पर स्थित बिरही से करीब तीन किमी की दूरी पर स्थित गड़ोरा गांव को जाने के लिए वैसे तो प्रवेश द्वार स्थापित किया गया है, लेकिन गांव में प्रवेश करते ही लोगों को यहां सुविधाओं के लिए तरसना पड़ता है। आज के आधुनिक युग में यहां संचार सेवा का भी बुरा हाल है। पेयजल की नियमित पाइप लाइन नहीं होने से ग्रामीण प्राकृतिक जलस्रोत पर निर्भर है। सड़क के अभाव में ग्रामीण अपने गांव तक जाने के लिए करीब दो किमी पैदल चलते हैं। विद्युत व्यवस्था भी बदहाल है। गांव में स्वास्थ्य सुविधा नहीं होने पर ग्रामीणों को मामूली इलाज के लिए 25 किमी दूर गोपेश्वर का सफर तय करना पड़ता है।
गांव में मनरेगा के तहत पक्के रास्ते और पेयजल कार्य करवाया गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार, सड़क जैसी सुविधा के लिए शासन से पत्राचार किया गया है, लेकिन अभी तक कोई सुविधा नहीं मिल पाई है।
-अरविंद हटवाल, प्रधान गडोरा।
अटल आदर्श गांव गडोरा में सरकारी भवन दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त हैं, इन्हें आपदा मद से शीघ्र सुधार दिया जाएगा। एएनएम सेंटर का भवन धनाभाव के कारण नहीं बन पा रहा होगा। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा यहां सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
-सूर्यप्रकाश नौटियाल, सीडीओ, चमोली।
पीपलकोटी (चमोली)। दशोली प्रखंड का अटल आदर्श गांव गडोरा सुविधाओं के लिए तरस रहा है। यहां सड़क, संचार, बिजली, स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं का अभाव बना हुआ है।
बदरीनाथ हाईवे पर स्थित बिरही से करीब तीन किमी की दूरी पर स्थित गड़ोरा गांव को जाने के लिए वैसे तो प्रवेश द्वार स्थापित किया गया है, लेकिन गांव में प्रवेश करते ही लोगों को यहां सुविधाओं के लिए तरसना पड़ता है। आज के आधुनिक युग में यहां संचार सेवा का भी बुरा हाल है। पेयजल की नियमित पाइप लाइन नहीं होने से ग्रामीण प्राकृतिक जलस्रोत पर निर्भर है। सड़क के अभाव में ग्रामीण अपने गांव तक जाने के लिए करीब दो किमी पैदल चलते हैं। विद्युत व्यवस्था भी बदहाल है। गांव में स्वास्थ्य सुविधा नहीं होने पर ग्रामीणों को मामूली इलाज के लिए 25 किमी दूर गोपेश्वर का सफर तय करना पड़ता है।
गांव में मनरेगा के तहत पक्के रास्ते और पेयजल कार्य करवाया गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार, सड़क जैसी सुविधा के लिए शासन से पत्राचार किया गया है, लेकिन अभी तक कोई सुविधा नहीं मिल पाई है।
-अरविंद हटवाल, प्रधान गडोरा।
अटल आदर्श गांव गडोरा में सरकारी भवन दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त हैं, इन्हें आपदा मद से शीघ्र सुधार दिया जाएगा। एएनएम सेंटर का भवन धनाभाव के कारण नहीं बन पा रहा होगा। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा यहां सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
-सूर्यप्रकाश नौटियाल, सीडीओ, चमोली।