भारत के बाद अब अमेरिका में भी चीनी वीडियो एप टिक टॉक (Tik Tok) और मैसेजिंग एप वीचैट (WeChat) बैन होने जा रहे हैं। दरअसल अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने शुक्रवार को इससे जुड़ा एक आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक 20 सितंबर से WeChat और TikTok की डाउनलोडिंग अमेरिका में बंद हो जाएगी।
जानकारी के अनुसार, रविवार से इन एप्स का ऑपरेशन अमेरिका में बंद हो जाएगा। मालूम हो कि भारत ने इस साल अब तक 224 चीनी एप्स को बैन कर दिया था, जिसका अमेरिकी प्रशासन और सांसदों दोनों ने स्वागत किया था।
संयुक्त राज्य अमेरिका ने राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताते हुए टिकटोक के डाउनलोड और वीचैट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। वाणिज्य सचिव विल्बर रॉस ने एक बयान में कहा, "चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और अमेरिका की अर्थव्यवस्था को खतरे में डालने के लिए इन एप्स का इस्तेमाल किया है।"
अमेरिकी प्रशासन के इस फैसले के बाद अब 20 सितंबर से देश में वीचैट और टिकटोक एप्स गूगल और एपल की तरफ से संचालित ऑनलाइन मार्केटप्लेस से हटा दिए जाएंगे। वीचैट अमेरिका में रविवार से प्रभावी रूप से बंद हो जाएगा, लेकिन मौजूदा टिकटोक यूजर्स 12 नवंबर तक एप का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके बाद टिकटोक का अमेरिका में परिचालन पूरी तरह से बंद हो जाएगा।
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वे चीनी वीडियो एप टिकटॉक की बिक्री को लेकर किए गए किसी भी सौदे पर तब तक हस्ताक्षर करने के लिए तैयार नहीं हैं जब तक कि वे उस प्रस्ताव को देख नहीं लेते। पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा था, 'जहां तक राष्ट्रीय सुरक्षा की बात है तो यह सौदा 100 फीसदी होना चाहिए। नहीं मैं किसी भी चीज पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार नहीं हूं। मुझे सौदा देखना है। हमें सुरक्षा की जरूरत है, खासकर चीन के साथ जो हमने देखा है।'
छह अगस्त को, ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे जो जिसमें 45 दिनों के लिए प्रभावी था। इसके तहत चीन की कंपनी बाइटडांस के साथ किसी भी अमेरिकी लेनदेन पर प्रतिबंध लगाया गया था।
14 अगस्त को, अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक और कार्यकारी आदेश जारी किया, जिसमें 90 दिनों के भीतर टिकटॉक को अपना संचालन अमेरिकी कंपनी को देना था। स्पुटनिक ने बताया कि अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी ओरेकल बाइटडांस से टिकटॉक के अमेरिकी संचालन का अधिग्रहण करने के लिए बोली में सबसे आगे निकली है।
भारत के बाद अब अमेरिका में भी चीनी वीडियो एप टिक टॉक (Tik Tok) और मैसेजिंग एप वीचैट (WeChat) बैन होने जा रहे हैं। दरअसल अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने शुक्रवार को इससे जुड़ा एक आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक 20 सितंबर से WeChat और TikTok की डाउनलोडिंग अमेरिका में बंद हो जाएगी।
जानकारी के अनुसार, रविवार से इन एप्स का ऑपरेशन अमेरिका में बंद हो जाएगा। मालूम हो कि भारत ने इस साल अब तक 224 चीनी एप्स को बैन कर दिया था, जिसका अमेरिकी प्रशासन और सांसदों दोनों ने स्वागत किया था।