बैडमिंटन में चीन के दबदबे के बीच भारतीय खिलाड़ी पिछले कुछ सालों से लाजवाब प्रदर्शन कर रहे हैं और इस बार रियो ओलंपिक में पहली बार 7 खिलाड़ी बैडमिंटन में पदक के लिए दावेदारी ठोंकेंगे।
रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफिकेशन राउंड पिछले हफ्ते चीन में हुए एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप के साथ ही खत्म हो गए हैं। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन 7 भारतीय शटलर रियो जाने के लिए चयनित हो चुके हैं।
ये 7 खिलाड़ी हैं साइना नेहवाल, पीवी सिंधू, कादांबी श्रीकांत, ज्वाला गट्टा, अश्विनी पोनप्पा, सुमीत रेड्डी और माना अत्री। इन खिलाड़ियों ने ओलंपिक आर्हता के लिए निर्धारित रैंकिंग हासिल कर ली है। अंतरराष्ट्रीय संघ की ओर से ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों के बारे में ऐलान 5 मई को की जाएगी।
भारत की ओर से साइना और सिंधू एकल वर्ग के स्पार्धओं में शिरकत करेंगी। ऐसा पहली बार होगा जब भारत की 2 महिला खिलाड़ी एकल वर्ग में हिस्सा लेंगी। इन दोनों ने खुद को शीर्ष 16 खिलाड़ियों की सूची में बनाए रखा जिससे उन्हें अपने आप ही ओलंपिक में एंट्री मिल गई।
वैसे, भारत की ओर से कुल 8 बैडमिंटन खिलाड़ी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले थे, लेकिन अंतिम समय में पारुपल्ली कश्यप के घुटने में चोट लग जाने से कोर्ट से बाहर जाना पड़ा। वह कुछ दिन में ऑपरेशन कराने वाले हैं।
मिश्रित युगल को छोड़कर भारत सभी वर्ग के अन्य स्पार्धाओं में हिस्सा लेगा। 2012 में लंदन ओलंपिक में भारत की ओर से रिकॉर्ड 5 खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया था।
पूर्व वर्ल्ड नंबर वन साइना ने पिछले ओलंपिक (लंदन) खेलों में कांस्य पदक जीता था। वह इस खेल में पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी थीं। और भारतीय खिलाड़ी जल्द ही 8 हफ्ते के अभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
बैडमिंटन में चीन के दबदबे के बीच भारतीय खिलाड़ी पिछले कुछ सालों से लाजवाब प्रदर्शन कर रहे हैं और इस बार रियो ओलंपिक में पहली बार 7 खिलाड़ी बैडमिंटन में पदक के लिए दावेदारी ठोंकेंगे।
रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफिकेशन राउंड पिछले हफ्ते चीन में हुए एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप के साथ ही खत्म हो गए हैं। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन 7 भारतीय शटलर रियो जाने के लिए चयनित हो चुके हैं।
ये 7 खिलाड़ी हैं साइना नेहवाल, पीवी सिंधू, कादांबी श्रीकांत, ज्वाला गट्टा, अश्विनी पोनप्पा, सुमीत रेड्डी और माना अत्री। इन खिलाड़ियों ने ओलंपिक आर्हता के लिए निर्धारित रैंकिंग हासिल कर ली है। अंतरराष्ट्रीय संघ की ओर से ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों के बारे में ऐलान 5 मई को की जाएगी।
भारत की ओर से साइना और सिंधू एकल वर्ग के स्पार्धओं में शिरकत करेंगी। ऐसा पहली बार होगा जब भारत की 2 महिला खिलाड़ी एकल वर्ग में हिस्सा लेंगी। इन दोनों ने खुद को शीर्ष 16 खिलाड़ियों की सूची में बनाए रखा जिससे उन्हें अपने आप ही ओलंपिक में एंट्री मिल गई।