स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अंशुल तलमले
Updated Thu, 08 Apr 2021 11:12 AM IST
ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके भारतीय स्टीपलचेज एथलीट अविनाश साबले 10 अप्रैल से 20 जुलाई तक युगांडा में ट्रेनिंग करेंगे। खेल मंत्रालय ने इसके लिए अनुमति दे दी है। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को खेल मंत्रालय द्वारा मंजूरी मिलने के बाद 26 वर्षीय साबले विदेशी कोच एडी रूइटर के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करेंगे।
एडी युगांडा के जोशुआ चेपटेगई जैसे एथलीटों को कोचिंग दे चुके हैं। चेपटेगई के नाम 5000 मीटर और 10,000 मीटर का विश्व रिकॉर्ड है। साबले अपने कोच अमरीश कुमार के साथ जाएंगे। साबले ने अक्तूबर 2019 में दोहा में हुई एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप फाइनल में 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में टोक्यो का टिकट कटाया था।
ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके भारतीय स्टीपलचेज एथलीट अविनाश साबले 10 अप्रैल से 20 जुलाई तक युगांडा में ट्रेनिंग करेंगे। खेल मंत्रालय ने इसके लिए अनुमति दे दी है। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को खेल मंत्रालय द्वारा मंजूरी मिलने के बाद 26 वर्षीय साबले विदेशी कोच एडी रूइटर के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करेंगे।
एडी युगांडा के जोशुआ चेपटेगई जैसे एथलीटों को कोचिंग दे चुके हैं। चेपटेगई के नाम 5000 मीटर और 10,000 मीटर का विश्व रिकॉर्ड है। साबले अपने कोच अमरीश कुमार के साथ जाएंगे। साबले ने अक्तूबर 2019 में दोहा में हुई एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप फाइनल में 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में टोक्यो का टिकट कटाया था।