रियो ओलंपिक के शुरुआती 4 दिन भारतीय खिलाड़ी पदक हासिल करने में नाकाम रहे हैं, गेम्स के पांचवें दिन बुधवार को भारत अपना खाता हर हाल में खोलना चाहेगा। देखते हैं कि आज किन-किन भारतीय खिलाड़ियों को चुनौती पेश करनी है।
भारत के पिस्टल शूटर जीतू राय रियो ओलंपिक में पहले दिन 10 मीटर पिस्टल के फाइनल में पहुंचने के बावजूद 8वें स्थान पर रहकर पदक नहीं जीत पाए थे। बुधवार को उनके पास अपनी अन्य स्पर्धा 50 मीटर पिस्टल में पदक जीतने का मौका है। इसके अलावा प्रकाश नानजप्पा भी इसी स्पर्धा में पदक के दावेदारों में शामिल हैं। क्वालीफिकेशन राउंड शाम 5:30 बजे से शुरू होगा।
भारत को शूटिंग में जिन निशानेबाजों से पदक की उम्मीद है उनमें जीतू राय प्रमुख रूप से शामिल हैं। 10 मीटर एयर राइफल में पूर्व ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा के नजदीकी अंतर से चूक जाने के बाद जीतू राय पर उम्मीदों का दबाव और बढ़ गया है लेकिन पिछले तीन सालों में युवा निशानेबाज जीतू राय कॉमनेवल्थ गेम्स, एशियाड, विश्व कप, विश्व चैंपियनशिप सभी में पदक जीत चुके हैं।
50 मीटर पिस्टल उनकी पसंदीदा स्पर्धा भी है जिसमें वह दुनिया के दूसरे नंबर के निशानेबाज हैं। 50 मीटर पिस्टल में ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स का स्वर्ण पदक भी उनकी झोली में ही आया था। गोरखा रेजिमेंट के नायब सूबेदार जीतू राय पहला ओलंपिक खेल रहे हैं। 10 मीटर पिस्टल में पदक न हासिल करने का मलाल वह बुधवार को 50 मीटर पिस्टल में दूर कर सकते हैं।
इसी स्पर्धा में प्रकाश भी भारतीय चुनौती पेश करेंगे। प्रकाश नानजप्पा ने पिछले साल विश्व कप के जरिए कोटा दिलाया था। 40 साल की उम्र में नानजप्पा अपना पहला ओलंपिक खेल रहे हैं लेकिन उन्होंने जिंदगी में स्वास्थ्य संबंधी कई चुनौतियों को पारकर रियो के मंच तक पहुंचे हैं। ग्लसगो कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक के अलावा एशियाड में भी पदक जीत चुके हैं।
निशानेबाजी के अलावा कुछ अन्य स्पार्धाओं में भी भारतीय खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे। सानिया मिर्जा मिक्स्ड डबल्स में अपनी चुनौती पेश करेंगी।
तीरंदाजी
महिलाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा शुरू होगा शाम 5:56 बजे से।
जूडो के पुरुष वर्ग में 90 किलोग्राम के एलिमिनेशन में अवतार सिंह, शाम 7:05 बजे अपनी चुनौती पेश करेंगे।
हॉकी (महिला)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, शाम 7:30 बजे से।
टेनिस (मिक्स्ड डबल्स)
सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना, शाम 7:30 बजे से।
मुक्केबाजी (पुरुष): 64 किग्रा, लाइट वेल्टर वर्ग में मनोज कुमार, रात 2:45 बजे से रिंग में उतरेंगे।
रियो ओलंपिक के शुरुआती 4 दिन भारतीय खिलाड़ी पदक हासिल करने में नाकाम रहे हैं, गेम्स के पांचवें दिन बुधवार को भारत अपना खाता हर हाल में खोलना चाहेगा। देखते हैं कि आज किन-किन भारतीय खिलाड़ियों को चुनौती पेश करनी है।
भारत के पिस्टल शूटर जीतू राय रियो ओलंपिक में पहले दिन 10 मीटर पिस्टल के फाइनल में पहुंचने के बावजूद 8वें स्थान पर रहकर पदक नहीं जीत पाए थे। बुधवार को उनके पास अपनी अन्य स्पर्धा 50 मीटर पिस्टल में पदक जीतने का मौका है। इसके अलावा प्रकाश नानजप्पा भी इसी स्पर्धा में पदक के दावेदारों में शामिल हैं। क्वालीफिकेशन राउंड शाम 5:30 बजे से शुरू होगा।
भारत को शूटिंग में जिन निशानेबाजों से पदक की उम्मीद है उनमें जीतू राय प्रमुख रूप से शामिल हैं। 10 मीटर एयर राइफल में पूर्व ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा के नजदीकी अंतर से चूक जाने के बाद जीतू राय पर उम्मीदों का दबाव और बढ़ गया है लेकिन पिछले तीन सालों में युवा निशानेबाज जीतू राय कॉमनेवल्थ गेम्स, एशियाड, विश्व कप, विश्व चैंपियनशिप सभी में पदक जीत चुके हैं।
50 मीटर पिस्टल उनकी पसंदीदा स्पर्धा भी है जिसमें वह दुनिया के दूसरे नंबर के निशानेबाज हैं। 50 मीटर पिस्टल में ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स का स्वर्ण पदक भी उनकी झोली में ही आया था। गोरखा रेजिमेंट के नायब सूबेदार जीतू राय पहला ओलंपिक खेल रहे हैं। 10 मीटर पिस्टल में पदक न हासिल करने का मलाल वह बुधवार को 50 मीटर पिस्टल में दूर कर सकते हैं।
इसी स्पर्धा में प्रकाश भी भारतीय चुनौती पेश करेंगे। प्रकाश नानजप्पा ने पिछले साल विश्व कप के जरिए कोटा दिलाया था। 40 साल की उम्र में नानजप्पा अपना पहला ओलंपिक खेल रहे हैं लेकिन उन्होंने जिंदगी में स्वास्थ्य संबंधी कई चुनौतियों को पारकर रियो के मंच तक पहुंचे हैं। ग्लसगो कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक के अलावा एशियाड में भी पदक जीत चुके हैं।