पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
भारत में पहली बार होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का फाइनल 21 नवंबर को नवी मुंबई में होगा। फुटबॉल के इस बड़े प्रतियोगिता के सभी मैच देश के पांच अलग-अलग शहरों अहमदाबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, कोलकाता और नवी मुंबई में खेले जाएंगे।
टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 16 टीमें कुल 32 मैच खेलेंगी। मंगलवार को हुए आयोजन में विश्वकप के लिए आधिकारिक स्लोगन 'किक ऑफ ड्रीम’ भी जारी किया गया।
दो से 21 नवंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में दो नवंबर को होगा। टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले 12 और 13 नवंबर को खेले जाएंगे और सेमीफाइनल 17 नवंबर को होगा। तीसरे और चौथे स्थान के मैच के साथ इसका फाइनल मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में 21 नवंबर को खेला जाएगा। 19 दिन तक चलने वाले इस महिला विश्व कप में 16 टीमें शिरकत करेंगी जिन्हें चार चार टीमों के चार ग्रुप-ए, बी, सी और डी में बांटा गया है।
इस अवसर पर खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा, ‘‘भारत जबकि एक अन्य फीफा प्रतियोगिता की मेजबानी की तैयारियों में जुटा है, मैं इसकी शानदार सफलता के लिये सारे देशवासियों से समर्थन की अपील करता हूं। हमारी भारतीय अंडर-17 महिला टीम पहली बार फीफा टूर्नामेंट में खेल रही है। ’’
रिजिजू ने कहा, 'मैं भारत में फीफा अंडर-17 विश्व कप 2020 की मेजबानी करने वाले सभी पांचों शहरों को बधाई देता हूं। हमारी महिला टीम पहली बार फीफा टूर्नामेंट में शिरकत करेगी और यह देश के लिए गर्व की बात है। हम इसकी कामयाबी के लिए हरमुमकिन समर्थन करेंगे।’
वहीं महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी नवी मुंबई को फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल की मेजबानी दिए जाने पर खुशी जाहिर की है। मंगलवार को उन्होंने कहा कि वे खेलों को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आदित्य ने भारतीय फुटबॉल फेडरेशन के प्रमुख प्रफुल्ल पटेल का भी धन्यवाद दिया और आभार जताया।
विस्तार
भारत में पहली बार होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का फाइनल 21 नवंबर को नवी मुंबई में होगा। फुटबॉल के इस बड़े प्रतियोगिता के सभी मैच देश के पांच अलग-अलग शहरों अहमदाबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, कोलकाता और नवी मुंबई में खेले जाएंगे।
टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 16 टीमें कुल 32 मैच खेलेंगी। मंगलवार को हुए आयोजन में विश्वकप के लिए आधिकारिक स्लोगन 'किक ऑफ ड्रीम’ भी जारी किया गया।
दो से 21 नवंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में दो नवंबर को होगा। टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले 12 और 13 नवंबर को खेले जाएंगे और सेमीफाइनल 17 नवंबर को होगा। तीसरे और चौथे स्थान के मैच के साथ इसका फाइनल मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में 21 नवंबर को खेला जाएगा। 19 दिन तक चलने वाले इस महिला विश्व कप में 16 टीमें शिरकत करेंगी जिन्हें चार चार टीमों के चार ग्रुप-ए, बी, सी और डी में बांटा गया है।
किरेन और आदित्य ने जताई खुशी
इस अवसर पर खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा, ‘‘भारत जबकि एक अन्य फीफा प्रतियोगिता की मेजबानी की तैयारियों में जुटा है, मैं इसकी शानदार सफलता के लिये सारे देशवासियों से समर्थन की अपील करता हूं। हमारी भारतीय अंडर-17 महिला टीम पहली बार फीफा टूर्नामेंट में खेल रही है। ’’
रिजिजू ने कहा, 'मैं भारत में फीफा अंडर-17 विश्व कप 2020 की मेजबानी करने वाले सभी पांचों शहरों को बधाई देता हूं। हमारी महिला टीम पहली बार फीफा टूर्नामेंट में शिरकत करेगी और यह देश के लिए गर्व की बात है। हम इसकी कामयाबी के लिए हरमुमकिन समर्थन करेंगे।’
वहीं महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी नवी मुंबई को फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल की मेजबानी दिए जाने पर खुशी जाहिर की है। मंगलवार को उन्होंने कहा कि वे खेलों को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आदित्य ने भारतीय फुटबॉल फेडरेशन के प्रमुख प्रफुल्ल पटेल का भी धन्यवाद दिया और आभार जताया।