स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पेरिस
Published by: Rajeev Rai
Updated Wed, 14 Apr 2021 11:58 PM IST
नेमार ने कई मौके गंवाए जिसके कारण पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण में घरेलू मैदान पर बायर्न म्यूनिख के खिलाफ 0-1 से हार झेलनी पड़ी लेकिन इसके बावजूद टीम चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही। क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में जर्मनी में 2-3 की हार के बाद बायर्न को मंगलवार को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए कम से कम दो गोल करने थे लेकिन टीम ऐसा करने में नाकाम रही और पीएसजी ने विरोधी के मैदान पर अधिक गोल (अवे गोल) की बदौलत अंतिम चार में जगह बनाई।
छह बार की चैंपियन मैड्रिड की टीम हालांकि चोटिल रॉबर्ट लेवानदव्स्की की गैरमौजूदगी में जूझती दिखी और सिर्फ एक गोल ही कर पाई जो एरिक मैक्सिम चोपो मोटिंग ने अपने पूर्व क्लब के खिलाफ पहले हाफ में किया। नेमार ने बायर्न म्यूनिख के गोलकीपर मैनुअल की अच्छी परीक्षा ली। नेमार के दो प्रयास गोलपोस्ट से टकराकर रह गए। मैच समाप्ति से दस मिनट पूर्व काइलिन म्बापे का बराबरी के लिए अच्छा प्रयास बेकार गया। अब पीएसजी का सामना बोरसिया डोर्टमैंड या मैनचेस्टर सिटी के साथ होगा। दोनों टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण का मैच होना है। फिलहाल पहले चरण में मैनचेस्टर सिटी के पास 2-1 की बढ़त है।
बेयरन म्यूनिख लगातार तीसरी गत विजेता है जो अगले सीजन में सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी। इससे पहले 2004-05 और 2007-08 में चार टीमें (पोर्टो, लिवरपूल, बार्सिलोना और एसी मिलान) ऐसे करने में असफल रही थी।
नेमार का अनुबंध बढ़ेगा :
नेमार ने पीएसजी को दूसरा घर बताया है। क्लब के साथ ब्राजीली खिलाड़ी की अनुबंध आगे बढ़ाने की बातचीत चल रही है। नेमार ने कहा कि मैं नहीं समझता किइस बात पर कोई चर्चा करने की जरूरत है। मैं पहले से ज्यादा खुश हूं। नेमार 2017 में 1680 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ट्रांसफर राशि में बार्सिलोना से पीएसजी में आए थे। उसके बाद नेमार का कद बढ़ा है। पिछले साल चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंची थी।
चेल्सी की टीम पोर्टो के खिलाफ क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण में 0-1 की हार के बावजूद सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही। इंग्लिश टीम ने पहले चरण में 2-0 से जीत हासिल की थी। लिहाजा कुल 2-1 के नतीजे के साथ टीम 2014 के बाद पहली बार चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही। अब सेमीफाइनल में उसका मुकाबला रियल मैड्रिड और लिवरपूल के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। मैच का एकमात्र गोल मेहदी तेरेमी ने सीजर किक के जरिए दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में किया था।
विस्तार
नेमार ने कई मौके गंवाए जिसके कारण पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण में घरेलू मैदान पर बायर्न म्यूनिख के खिलाफ 0-1 से हार झेलनी पड़ी लेकिन इसके बावजूद टीम चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही। क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में जर्मनी में 2-3 की हार के बाद बायर्न को मंगलवार को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए कम से कम दो गोल करने थे लेकिन टीम ऐसा करने में नाकाम रही और पीएसजी ने विरोधी के मैदान पर अधिक गोल (अवे गोल) की बदौलत अंतिम चार में जगह बनाई।
छह बार की चैंपियन मैड्रिड की टीम हालांकि चोटिल रॉबर्ट लेवानदव्स्की की गैरमौजूदगी में जूझती दिखी और सिर्फ एक गोल ही कर पाई जो एरिक मैक्सिम चोपो मोटिंग ने अपने पूर्व क्लब के खिलाफ पहले हाफ में किया। नेमार ने बायर्न म्यूनिख के गोलकीपर मैनुअल की अच्छी परीक्षा ली। नेमार के दो प्रयास गोलपोस्ट से टकराकर रह गए। मैच समाप्ति से दस मिनट पूर्व काइलिन म्बापे का बराबरी के लिए अच्छा प्रयास बेकार गया। अब पीएसजी का सामना बोरसिया डोर्टमैंड या मैनचेस्टर सिटी के साथ होगा। दोनों टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण का मैच होना है। फिलहाल पहले चरण में मैनचेस्टर सिटी के पास 2-1 की बढ़त है।
बेयरन म्यूनिख लगातार तीसरी गत विजेता है जो अगले सीजन में सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी। इससे पहले 2004-05 और 2007-08 में चार टीमें (पोर्टो, लिवरपूल, बार्सिलोना और एसी मिलान) ऐसे करने में असफल रही थी।
नेमार का अनुबंध बढ़ेगा :
नेमार ने पीएसजी को दूसरा घर बताया है। क्लब के साथ ब्राजीली खिलाड़ी की अनुबंध आगे बढ़ाने की बातचीत चल रही है। नेमार ने कहा कि मैं नहीं समझता किइस बात पर कोई चर्चा करने की जरूरत है। मैं पहले से ज्यादा खुश हूं। नेमार 2017 में 1680 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ट्रांसफर राशि में बार्सिलोना से पीएसजी में आए थे। उसके बाद नेमार का कद बढ़ा है। पिछले साल चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंची थी।