IRCTC Tatkal Ticket Booking: त्योहारों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। दिवाली आने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में दिवाली के अवसर पर घर जाने के लिए कई लोगों ने काफी पहले से टिकट बुक करा लिया था। इस समय कई गाड़ियों में टिकट बुक करना काफी मुश्किल काम हो गया है। दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर गांव जाने के लिए कई लोग ट्रेनों में टिकट बुकिंग करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, सीट की उपलब्धता न हो पाने के कारण उनको ट्रेनों में कंफर्म सीट नहीं मिल पा रही है। ऐसे में कई लोगों को गांव जाने के लिए तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग करनी पड़ सकती है। हालांकि, इस मौके पर तत्काल ट्रेन टिकट की बुकिंग करना कोई आसान काम नहीं होता है। ऐसे में आज हम आपको एक खास उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको फॉलो करने पर आपके तत्काल ट्रेन टिकट बुक होने की संभावना काफी बढ़ जाएगी। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -
इस समस्या के समाधान के लिए आपको पहले से ही एड पैसेंजर करना होगा। पहले से पैसेंजर की डिटेल्स एड करने पर आपको टिकट बुक करते हुए ज्यादा स्टेप्स से नहीं गुजरने होंगे। आपको अपनी यात्रा डिटेल्स दर्ज करने के बाद पेमेंट करनी होगी।
पैसेंजर एड करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में आईआरसीटीसी एप को ओपन करें। इसके बाद अपने आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें। अब आपको My Account के विकल्प का चयन करना है।
इस प्रोसेस को करने के बाद आपके स्मार्टफोन में एक नया पेज खुलेगा यहां आपको MY Master List के विकल्प का चयन करना है। इसके बाद आपको दाईं ओर Add Passenger के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इस प्रोसेस को करने के बाद पैसेंजर की डिटेल्स दर्ज करके Add Passenger पर क्लिक करें। अब आपको Master List में पैसेंजर के नाम से फोल्डर दिखने लगेगा। इस तरह आप आसानी से पहले ही पैसेंजर डिटेल्स को एड करके तत्काल टिकट को तेजी से बुक कर सकते हैं।