{"_id":"83fd598f09a0d0892d1221f942f4f0db","slug":"top-ten-highest-paying-illegal-jobs-in-the-world","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"दुनिया के दस अवैध धंधे जहां बारिश की तरह बरसता है पैसा","category":{"title":"Crime Archives","title_hn":"क्राइम आर्काइव","slug":"crime-archives"}}
दुनिया के दस अवैध धंधे जहां बारिश की तरह बरसता है पैसा
Updated Thu, 19 Feb 2015 05:54 PM IST
दुनिया के दस अवैध धंधे जहां बारिश की तरह बरसता है पैसा
1 of 10
Link Copied
जैसे-जैसे वक्त बदला है, अपराध के तरीकों में भी बदलाव आया है। जानिए, ऐसे 10 धंधे जो गंदे हैं लेकिन उनमें पैसा अथाह है।
1- हैकिंग: इस वक्त डिजिटल क्राइम की दुनिया में हैकिंग सबसे पसंदीदा और चर्चित अपराध बनता जा रहा है। इसमें अथाह पैसा है। गैरकानूनी रूप से लोगों की गुप्त जानकारियां जुटाना और उनके बदले में पैसे कमाने का ये तरीका बेहद हिट हुआ है। डेबिट कार्ड बदलना, बैंक अकाउंट हैक करना, आर्गेनाइज क्राइम करने वाले गैंग का पसंदीदा खेल बन चुका है। रसियन माफिया ने 2008 में इसके जरिए करीब 56 करोड़ रुपए ($9 मिलियन) कमाए थे।
दुनिया के दस अवैध धंधे जहां बारिश की तरह बरसता है पैसा
2 of 10
विज्ञापन
2- ड्रग: दवाओं के बहाने खतरनाक ड्रग्स बेचना एक बड़े पेशे के तौर पर उभर कर सामने आई है। खासकर दक्षिण अमेरिका के लिए यह पेशा सिरदर्द बन चुका है। इस धंधे में पैसे की कोई सीमा नहीं है। इससे जुड़े लॉर्ड पैब्लो एस्कॉबर ने लगातार 18 खरब रुपए ($30 बिलियन डॉलर) कमाए।
विज्ञापन
दुनिया के दस अवैध धंधे जहां बारिश की तरह बरसता है पैसा
3 of 10
3- स्मग्लिंग: ड्रग्स रैकेट के जुड़े लोग एक जगह से दूसरे जगह इसकी तस्करी करते हैं। आमतौर पर क्यूबा या दक्षिण अमेरिका से संयुक्त राष्ट्र में ड्रग्स की तस्करी होती है। शातिर तस्कर एक ट्रिप में करोड़ों रुपए कमाते हैं। जहाजों के कैप्टन, साइकिल के पहियों या बच्चों के जूतों पर ड्रग्स छुपाकर ले जाना काफी चर्चित तरीका रहा है। इसके जरिए तस्कर कुछ घंटों नें हजारों डॉलर की कमाई करते हैं।
दुनिया के दस अवैध धंधे जहां बारिश की तरह बरसता है पैसा
4 of 10
विज्ञापन
4- घोटाले की साजिश: मारपीट, खून-खराबे और तस्करी के खतरों को नापसंद करने वाले लोग साफ-सुथरी छवि बनाए रखते हुए भी बड़े-बड़े अपराधों को अंजाम देते हैं। ऐसे लोग एक समूह से पैसा लेते हैं और दूसरे में इनवेस्ट करके लाखों कमाते हैं। वे ऐसे कई समूह बनाते जाते हैं और लोगों को थोड़ा रिटर्न देकर उनका भरोसा जीतते हैं, लेकिन जैसे ही पैसा करोड़ों में पहुंचता है, वे लोग गायब हो जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुनिया के दस अवैध धंधे जहां बारिश की तरह बरसता है पैसा
5 of 10
विज्ञापन
5- पैसा गबन करना: यह अपराध थोड़ा बोरिंग है लेकिन इसमें पैसा बहुत ज्यादा है। गबन करने के लिए चर्चा में रही मार्केट इंटरनेशनल नाम की फर्म ने एक के बाद एक कई बड़े कांड किए। इस फर्म को चलाने वाली 40 साल की महिला बुक स्टोर चलाती थी। पकड़े जाने के पहले उसने करीब 5 करोड़ रुपए ($800,000) कमाए थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।