संक्रामक महामारी कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में लॉकडाउन लगने से करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए थे। लाखों लोग अभी भी बेहतर रोजगार और नौकरियों की तलाश कर रहे हैं। जिन स्थानों पर लॉकडाउन खत्म हो गया है वहां उद्योग, कंपनियां और संस्थान खुलने लगे हैं। इनमें पुन: कामकाज और नई भर्तियां शुरू होने लगी है, लेकिन रोजगार के मानदंड कुछ बदल गए हैं। न्यू नॉर्मल के तहत औद्योगिक संस्थानों और कंपनियों की अपने कर्मियों से अपेक्षाएं भी बढ़ गई हैं। ऐसे में हमारे विशेषज्ञों के बताए हुए ये टिप्स आपको नई नौकरी दिलाने और अपना करियर बदलने में भी मददगार साबित होंगे...
बता दें कि नौकरी चाहने वाले अधिकांश बेरोजगार नए अवसरों की तलाश कर रहे हैं और संभावित तौर पर कई लोग अपनी करियर इंडस्ट्री भी बदलने की सोच रहे हैं। वास्तव में, 2020 की दूसरी तिमाही में, लगभग 20% नौकरी चाहने वालों ने अपनी नई नौकरी की शुरुआत करने के लिए उद्योगों और कंपनियों को बदल लिया था। यह संख्या 2020 की पहली तिमाही से 15% अधिक है। अगर आप भी नौकरी ढूंढ़ रहे हैं या करियर बदलना चाह रहे हैं तो दुनिया के ख्यातनाम करियर विशेषज्ञों के बताए टिप्स के लिए अगली स्लाइड देखें ...
जो आप चाहते हैं, उसे लेकर स्पष्ट रहें
आप हर नौकरी के लिए अपना रिज्यूम या बायोडाटा भेजते हैं तो यह आदत छोड़ दें। करियर कोच बताते हैं कि नोकरी के लिए आवेदन से पूर्व यह जान लें कि वह नौकरी क्या है और यह जानना भी उतना ही जरूरी है कि आप वास्तव में करना क्या चाहते हैं और क्या नहीं करना चाहते हैं। ऐसा करने के लिए, वे उन सेक्टर या संभावित नौकरियों की एक सूची बनाने की सलाह देते हैं जो आपके काम की हैं। जिनमें आप अपना सर्वश्रेष्ठ काम कर सकते हैं। इसी के साथ अपने ऐच्छिक वेतन और भत्तों की कसौटी पर भी जांच लें, ताकि बाद में आपको अफसोस न हो।
अपनी पेशेवर छवि को अपडेट करें
एक बार जब आप करियर इंडस्ट्री बदलने या नए नौकरी का विचार कर लेते हैं, तो आपको अपने प्रोफाइल और अपनी छवि को उसी अनुसार ढाल लेना चाहिए। चाहे बात आपके रिज्यूम की हो या आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की अथवा लिंक्डइन प्रोफाइल की। हर जगह आपकी पेशेवर झलक मिलनी चाहिए। इसके लिए अपने रिज्यूम में नई नौकरी, जिसके लिए आप आवदेन करने का मन बना रहे हैं, के अनुसार बदलाव करें। ऐसे ही बदलाव अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बायो में भी करें और लिंक्डइन प्रोफाइल को अपडेट करना न भूलें।
सक्रियता बनाकर रखें
यथासंभव नए करियर और नई नौकरी के क्षेत्र से जुड़े संदेश पोस्ट करते रहें ताकि नियोक्ताओं को लगे की आप उस इंडस्ट्री के बारे में जानकारी रखते हैं और नौकरी न होने के बावजूद लगातार खुद को अपडेट रखे हुए हैं। उदाहरण के लिए, यदि आप प्रोग्राम मैनेजर के रूप में फाइनेंस में काम कर रहे हैं और आपका लक्ष्य टेक कंपनी में प्रोडक्ट मैनेजर बनना है, तो आपको टेक कंपनियों पर शोध करना चाहिए और देखना चाहिए कि उनकी नौकरी का विवरण कैसा दिखता है। इस तरह से आप एक ऐसा रिज्यूम बना सकते हैं, जो आपकी लक्षित कंपनियों की तलाश में है।