दिशा पाटनी दोस्तों के साथ मस्ती करने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ना चाहतीं। पिछले दिनों ही इंस्टाग्राम स्टोरी में दिशा ने अपने पैर में लगी चोट के बारे में बताया था। दोस्तों के साथ हुई प्लानिंग को वो बेकार नहीं करना चाहती। तभी तो पैरों में बैंडेज बांध दिशा हॉट लुक में डिनर करने निकल पड़ी। दिशा पाटनी के दोस्तों के साथ डिनर के लिए हमेशा की तरह बोल्ड लुक को कैरी किया था।
पैरों में बैंडेज लगाए दिशा ने बिल्कुल फ्लैट फुटवियर पहने थे। दिशा ने ऑरेंज कलर के कॉर्सेट टॉप को चुना था। जिसकी ऑफ शोल्डर और प्लजिंग नेकलाइन तो इसे बोल्ड बना ही रही थी। बैक पर बनीं क्रिसक्रॉस और डोरी की डिटेलिंग इस टॉप को और भी ज्यादा हॉट लुक दे रही थी। वहीं इस बोल्ड अंदाज के टॉप के साथ दिशा ने स्कर्ट को पेयर किया था। जो पूरी तरह से ग्लैमर से भरी थी।
हाई स्लिट डिजाइन की गुलाबी रंग की स्कर्ट पर ऑरेंज प्रिंट बने थे। वहीं स्लिट के पास नॉट की डिजाइन थी। वैसे दिशा का ये पूरा लुक समुंदर किनारे मौज-मस्ती करने के लिए बिल्कुल परफेक्ट दिख रही थी। इस ग्लैमर से भरपूर ड्रेस को दिशा ने अपने खुले बालों के साथ स्टाइल किया था। जबकि पिंक लिपस्टिक और ईयररिंग्स के साथ गुलाबी रंग के स्लिग बैग को कैरी किया है। जिसमे दिशा पाटनी हमेशा की तरह हॉट दिख रही हैं।
बता दें कि दिशा पाटनी अक्सर अपने बोल्ड एंड हॉट लुक के साथ फैंस के साथ तस्वीरें साझा करती रहती हैं। वहीं पार्टी से लेकर कैजुअल आउटिंग के लिए भी उनका अक्सर ग्लैमरस लुक ही नजर आता है। अपनी स्लिम फिगर और टोंड एब्स को फ्लांट करने को वो कोई मौका नहीं छोड़ती हैं।
इंस्टाग्राम पर दिशा पाटनी ने एक दिन पहले ही बिकिनी फोटोज को फैंस के लिए साझा किया है। जिसमे वो हमेशा की तरह बीच पर और पूल में पोज दे रही हैं।