बिग बॉस 15 के घर में इन दिनों जमकर लड़ाई-झगड़ा देखने को मिल रहा है। घर में पांच वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हो चुकी है, जिन्हें घर में वीआईपी सदस्य बनाकर भेजा गया है। इन वीआईपी सदस्यों ने घर के बाकी सदस्यों की नाक में दम किया हुआ है, जिस वजह से सभी घरवाले बगावत पर भी उतरते हुए नजर आए। बिग बॉस के घर में प्राइज मनी के लिए एक टास्क हुआ, जिसमें नॉन वीआईपी सदस्यों को अपनी प्राइज मनी पाने का एक मौका मिला। लेकिन इसी टास्क के दौरान घरवालों के बगावती तेवर की वजह से उन्हें बिग बॉस के गुस्से का शिकार होने पड़ा। इतना नहीं, बिग बॉस ने प्राइज मनी वाले टास्क में भी बदलाव कर दिया।
हुआ ये बिग बॉस में प्राइज मनी वाले टास्क के बीच में सभी नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट्स ने वीआईपीज का काम करने के लिए मना कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने वीआईपीज के कमरे में भी हंगामा किया, जिससे बिग बॉस भड़क गए।
बिग बॉस ने नॉन वीआईपी को फटकार लगाते हुए कहा कि घर में जब वीआईपी जोन खुला, उस वक्त आप सभी घरवालों के पास वीआईपी बनने का मौका था और आपने इस जोन की सुविधाओं और विशेषाधिकार का लाभ भी उठाया। लेकिन अपनी नादानी की वजह से या इस जोन की अहमियत को ना समझते हुए, आप अपनी आदत से मजबूर होकर वहां भी नियम उल्लंघन करते दिखे जिस वजह से आपने वीआईपी की सदस्यता का हक खो दिया।
इसके आगे बिग बॉस ने कहा, ‘आप लोगों को आदत से मजबूर इसलिए कहा है, क्योंकि आज तक एक ही नियम इस घर में नजर आ रहा है और वो है नियमों का उल्लंघन। जब से घर में नए वीआईपी आए हैं और वो वीआईपी जोन के नियमों के अंतर्गत रहकर ही बर्ताव कर रहे हैं। तब से घर के बाकी सदस्यों द्वारा सिर्फ और सिर्फ नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। वहां पर चोरी हो रही है और आप सभी बैठने जा रहे हैं। जो हक आप खो चुके हैं।
इसके आगे बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाते हुए कहा, ‘इस शो में आगे बढ़ने के लिए मेहनत की जरूरत है ना की नारे लगाने की जरूरत है। एक बात साफ बताना चाहते हैं कि इस तरह के बर्ताव से आप ना ही वीआईपी जोन में जा पाएंगे, ना इम्युनिटी हासिल कर पाएंगे और ना ही ट्रॉफी जीत पाएंगे।’
इसके बाद बिग बॉस ने प्राइज मनी के टास्क का बदलने का एलान किया। उन्होंने कंटेस्टेंट्स को बताया कि अब उन्हें घर में काम करने के बाद ही प्वाइंट ही मिलेंगे। यानी अब तक घर में जो टास्क हो रहा था, उसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।