थिएटरों के खुलने के साथ ही सिनेमा बनाने वालों के पिटारे से नए नए तरह के खेल निकलने लगे हैं। ऐसा ही एक खेल बीते कुछ साल से हॉलीवुड से निकलकर पूरी दुनिया में फैल रहा है, वह है पुराने एनीमेशन किरदारों को नए तेवरों के साथ नई फिल्मों में पेश करना। डिजनी ने अपनी फिल्म ‘मुलान’ में इस चक्कर में मुंह की खाई। और, अब लगता है बारी वार्नर ब्रदर्स की फिल्म ‘टॉम एंड जेरी द मूवी’ की है। ये फिल्म भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू में 19 फरवरी को रिलीज होने जा रही है।