ऐश्वर्या राय भले ही अब अभिषेक बच्चन की गई हों, लेकिन इससे कई साल पहले वे खान या ओबेराॅय होने तक की स्थिति में पहुंच गई थीं, लेकिन जानिए ऐसा क्यों न हो सका। ऐश्वर्या और सलमान खान की अफेयर की खबर कोई नई नहीं हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान से तंग आकर ऐश्वर्या ने विवेक का हाथ थाम लिया था। फिर ऐसा क्या हुआ कि ऐश उन्हें भी छोड़ कर चल दीं।
ये भी पढ़ें- 'मोहब्बतें' के 17 सालः 25 साल छोटी इस एक्ट्रेस के साथ रोमांस करने वाले थे बिग बी, जानें ऐसे सीक्रेट
ये भी पढ़ें- 'मोहब्बतें' के 17 सालः 25 साल छोटी इस एक्ट्रेस के साथ रोमांस करने वाले थे बिग बी, जानें ऐसे सीक्रेट