लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

26 साल बाद ऐसे दिखने लगे हैं रामानंद सागर के 'श्री कृष्ण', ग्लैमर की दुनिया छोड़ कर रहे ये काम

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अपूर्वा राय Updated Thu, 12 Dec 2019 11:24 AM IST
'श्री कृष्णा'
1 of 5
कृष्ण कहते ही जो पहला नाम सामने आता है वो है रामानंद सागर के मशहूर शो 'श्री कृष्णा' में कृष्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर सर्वदमन डी बनर्जी का। उन्होंने अपनी भूमिका इतने बेहतरीन तरीके से निभाई कि लोग उन्हें असल जिंदगी में भगवान श्रीकृष्ण मानने लगे थे और जहां भी जाते लोग उनके पैर छूने लगते थे। अपने इस किरदार से सर्वदमन बनर्जी को काफी लोकप्रियता मिली। 
श्री कृष्णा
2 of 5
विज्ञापन
रामायण की तरह ही रविवार की सुबह होते ही लोग नहा धोकर टीवी के सामने बैठ जाते थे। और रामानंद सागर का धार्मिक सीरियल श्री कृष्णा शुरू हो जाता था। सर्वदमन डी बनर्जी ने कृष्ण के किरदार को इस कदर अपने में बसा लिया था मानो कलयुग में भगवान ने अवतार लिया हो। इसके बाद उन्हें इसी तरह के कई शोज ऑफर हुए जिनमें वो नजर आए, जैसे कि 'अर्जुन', 'जय गंगा मैया' और 'ओम नम: शिवाय'। इन सभी शोज में सर्वदमन डी बनर्जी ने भगवान कृष्ण का ही रोल निभाया।
विज्ञापन
श्री कृष्णा
3 of 5
टीवी शोज के अलावा सर्वदमन डी बनर्जी ने फिल्मों में भी काम किया। वह आखिरी बार सुशांत सिंह राजपूत स्टारर एमएस धोनी में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने धोनी के कोच चंचल भट्टाचार्य का किरदार निभाया था। सर्वदमन डी बनर्जी इन दिनों ऋषिकेष में रहते हैं।
श्री कृष्णा
4 of 5
विज्ञापन
बात करें उनके काम काज की तो वह ऋषिकेष में ही अपना मेडीटेशन सेंटर चलाते हैं। इसके अलावा वह एक NGO भी संभालते हैं। जहां वह तकरीबन 200 बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर ध्यान देते हैं। सर्वदमन डी बनर्जी अब पूरी तरह बदल चुके हैं और ग्लैमर वाली दुनिया से दूर ही रहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्री कृष्णा
5 of 5
विज्ञापन
फेसबुक पर वह अपने कामों के बारे में बताते रहते हैं। कुछ साल पहले दिए इंटरव्यू में सर्वदमन ने इसका जिक्र किया था कि उन्होंने फिल्में और टीवी की दुनिया क्यों छोड़ी? सर्वदमन ने कहा था, 'मैंने 'कृष्णा' करते वक्त ही फैसला कर लिया था कि मैं 45-47 साल की उम्र तक ही काम करूंगा और उसके बाद जीवन से कनेक्ट होने के लिए कुछ करूंगा। बस फिर मुझे मेडिटेशन मिल गया और अब मैं सालों से वही कर रहा हूं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;