{"_id":"5eba03478ebc3e90354c6d1e","slug":"seema-pahwa-says-it-will-be-very-difficult-to-get-back-the-audience-to-the-cinema-hall-after-lockdown","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सालों की मेहनत के बाद सीमा पहवा को मिली बॉलीवुड में सफलता, बोलीं- लॉकडाउन के बाद फिर से शुरुआत करनी पड़ेगी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
सालों की मेहनत के बाद सीमा पहवा को मिली बॉलीवुड में सफलता, बोलीं- लॉकडाउन के बाद फिर से शुरुआत करनी पड़ेगी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: Mishra Mishra Updated Tue, 12 May 2020 07:30 AM IST
1 of 5
सीमा पहवा
- फोटो : Social Media
Link Copied
कोरोना वायरस ने हर व्यापार की कमर तोड़कर रख दी है। लॉकडाउन की वजह से फिल्म इंस्डस्ट्री ठप पड़ी है। फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग को रोक दिया गया। ऐसे में यहां काम करने वाले तमाम कलाकारों, क्रू और दिहाड़ी मजदूरों की रोजी रोटी पर खतरा मंडरा रहा है। हालांकि इनकी मदद के लिए भी कई लोग आगे आए हैं। लेकिन दिक्कत सिर्फ रोजी रोटी की ही नहीं है।
2 of 5
सीमा पहवा
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
दम लगा के हईशा, बरेली की बर्फी और शुभ मंगल सावधान से फिल्मों में अपना हुनर दिखा चुकी अभिनेत्री सीमा पहवा को सफलता की सीढ़ियां चढ़ने में लगभग तीन दशक लग गए। लॉकडाउन की वजह से वो काफी परेशान हैं। उन्हें लगता है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद उन्हें फिर से शुरुआत करनी पड़ेगी।
विज्ञापन
3 of 5
सीमा पहवा
- फोटो : Social Media
सीमा पहवा मे साल 1984 में मशहूर टीवी सीरियल हम लोग से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। उसके बाद वह कुछ फिल्मों और टीवी शो में भी नजर आईं। साल 2015 में आई फिल्म आंखों देखी के लिए सीमा को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का स्टार स्क्रीन अवॉर्ड मिला। बीते साल रिलीज हुई फिल्म बाला में भी उनके काम को काफी पसंद किया गया। इसके चलते उन्हें 65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट सपोर्टिंग फीमेल एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया।
4 of 5
सीमा पहवा
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
पीटीआई से बातचीत में सीमा पहवा ने कहा, 'दर्शक विषय-आधारित फिल्मों को स्वीकार करने लगे थे लेकिन अब वे पैसे देकर अपनी जान जोखिम में डालकर सिनेमाहाल जाने और फिल्में देखने से पहले दो बार सोचेंगे। इसलिए दर्शकों को सिनेमाहाल तक लाने के लिए संघर्ष करना होगा। ये मुश्किल भरा काम है।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
सीमा पहवा
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव और विक्की कौशल जैसे कलाकारों का उदाहरण देते हुए 58 वर्षीय अभिनेत्री ने आगे कहा कि उन्होंने भारतीय फिल्म के नायक को फिर से परिभाषित किया है और उनके प्रशंसकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। लेकिन अब उनके लिए भी दर्शकों को सिनेमाहाल तक खींचना मुश्किल होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।