एंग्लो-इंडियन कुक्कू मोरे (Cuckoo Moray) का नाम हिंदी सिनेमा की बेहतरीन डांसर के रूप में लिया जाता है। आज (30 सितंबर) कुक्कू मोरे की पुण्यतिथि है। कुक्कू मोरे ने 1940 के दशक में करियर की शुरुआत की थी। वह काफी फेमस भी हुई थीं, लेकिन बाद में उन्हें कैंसर की बीमारी हो गई। उनके पास ज्यादा पैसे भी नहीं थे। बीमारी और कंगाली की वजह से 52 साल की उम्र में 30 सितंबर 1981 को वह इस दुनिया को अलविदा कहकर चली गईं।