एक भी फिल्म ना होने बावजूद एक्ट्रेस पूनम पांडे सुर्खियों में रहना बखूबी जानती हैं। हाल ही में पूनम ने म्यूजिक मिर्ची अवॉर्ड शो में शिरकत की। यहां पूनम बेहद रिवीलिंग ड्रेस पहनकर पहुंची थीं।
एक्सपोज करने के लिए बार-बार ड्रेस एडजस्ट करती रही ये हीरोइन
यहां उन्होंने व्हाइट कलर की स्लीवलेस शॉर्ट ड्रेस पर ट्रांसपेरेंट साइड कट स्कर्ट पहन रखी थी। कैमरे को देखते ही पूनम अपनी स्कर्ट एडजस्ट करने लगीं। साफ दिख रहा था कि पूनम जानबूझकर ऐसा कर रही हैं जिससे वो अपनी थाइज एक्सपोज कर सकें।
एक्सपोज करने के लिए बार-बार ड्रेस एडजस्ट करती रही ये हीरोइन
अपनी स्कर्ट को एडस्ट करती हुई पूनम का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। पिछले दिनों पूनम ने एक तस्वीर शेयर की थी। ये तस्वीर उनके किसी सीक्रेट प्रोजेक्ट की थी। तस्वीर में पूनम हाफ नेकेड नजर आ रही हैं।
देख्ाें वीडियाे-
एक्सपोज करने के लिए बार-बार ड्रेस एडजस्ट करती रही ये हीरोइन
वैलेंटाइन डे के मौके पर भी पूनम पांडे ने एक वीडियो शेयर किया था। बता दें कि हर साल वैलेंटाइन पर पूनम अपना एक रिवीलिंग वीडियो शेयर करती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने कुछ खास नहीं किया था। जिससे उनके फैंस खासा नाराज हुए थे।
एक्सपोज करने के लिए बार-बार ड्रेस एडजस्ट करती रही ये हीरोइन
पूनम पांडे ने साल 2013 में फिल्म 'नशा' में डेब्यू किया था। पिछले साल सिंतबर में उनकी शार्ट फिल्म 'द वीकएंड' रिलीज हुई थी। फिलहाल पूनम इंटरनेट पर रिलीज करने के लिए शॉर्ट फिल्में बना रही हैं।