मनोरंजन जगत की दिग्गज अभिनेत्री मीता वशिष्ठ आज 55 साल की हो गई हैं। मीता को सिनेमा जगत से जुड़े हुए 30 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है। अभिनेत्री ने इस इंडस्ट्री से जुड़ने के बाद कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपने हर किरदार को बखूबी निभाया है, जिसके लिए उन्हें कई तरह के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है। लेकिन क्या आपको पता है कि मीता वशिष्ठ को एक फिल्म के लिए अवॉर्ड मिलने की जानकारी लगभग 20 साल बाद लगी थी। आइए आपको आज इस खास मौके पर अभिनेत्री से जुड़ा यह किस्सा बताते हैं।
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
मीता वशिष्ठ की फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है, जिसमें 'चांदनी', 'घायल गाथा', 'कस्बा', 'दिल से' जैसी फिल्में शामिल हैं। इसी बीच वह साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'दृष्टि' में भी नजर आई थीं। फिल्म की कहानी अपर मीडिल क्लास परिवार पर थी, जिसमें खूब सारा ड्रामा था। इस फिल्म में मीता वशिष्ठ ने भी अहम रोल निभाया था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड मिला था। लेकिन हैरानी की बात यह है कि मीता को इस अवॉर्ड की कोई जानकारी ही नहीं थी। उन्हें खुद 20 साल बाद इसके बारे में पता चला था।।
यह भी पढ़ें:- Ap Dhillon: इंटरनेशनल टूर के दौरान लगी चोट के बाद रिकवर हो रहे हैं एपी ढिल्लों, फैंस से की खास अपील
साल 2021 में फिल्म 'छोरी' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी, जिसके प्रमोशन के दौरान मीता वशिष्ट ने खुलासा किया था कि मैंने साल 1991 में आई फिल्म 'दृष्टि' के लिए बेस्ट सपॉर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर फिल्म जर्नलिस्ट्स असोसिएशन का अवॉर्ड जीता था। लेकिन मजेदार बात ये है कि मुझे पता ही नहीं था कि मैंने अवॉर्ड जीता था। मुझे करीब 20-25 साल बाद कहीं पढ़ने के बाद पता चला कि मैंने अवॉर्ड जीता है। मैंने कन्फर्म करने के लिए डायरेक्टर गोविंद निहलानी को फोन किया। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ अवॉर्ड जीतने के दो दशक बाद मुझे इसके बारे में पता चला। यह बहुत अजीब था।
यह भी पढ़ें:- Ram Charan: साउथ सुपरस्टार राम चरण के फैंस के लिए बुरी खबर, इस मेगा बजट की फिल्म पर लगा ताला
मीता वशिष्ठ के करियर की बात करें तो अभिनेत्री ने बॉलीवुड में साल 1989 में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म 'चांदनी' थी, जिसमें उन्होंने श्रीदेवी की दोस्त का किरदार निभाया था। इसके बाद वह इसके दृष्टि, कस्बा, ताल, यंगिस्तान और रहस्य जैसे फिल्मों में काम किया है। फिल्मों के साथ ही उन्होंने टीवी में भी काम जारी रखा। वह भारत एक खोज, स्वाभिमान, हिप-हिप हुर्रे जैसे कई सीरियल्स में नजर आई थीं। लेकिन अभिनेत्री को टीवी की दुनिया में असली पहचान सीरियल कहानी 'घर घर से' मिली थी।