बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कियारा और सिद्धार्थ के फैंस को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था। ऐसा माना जा रहा है कि पांच फरवरी को यह कपल पूरी तरह एक-दूसरे के हो जाएंगे। सोशल मीडिया पर कियारा और सिद्धार्थ की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों वेडिंग वेन्यू की तरफ रवाना हो गए हैं। अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हे राजा सिद्धार्थ के घर का नजारा देखने को मिला है।
हाल ही में, सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिद्धार्थ के घर की झलक देखने को मिल रही है, इस वीडियों में उनके घर में गाड़ियो में ढेरों बैग्स रखे जा रहे हैं। उनके घर में उनकी मां और भाई सारा इंतजाम देख रहे हैं। इसके अलावा कियारा को भी मनीष मल्होत्रा के साथ वेडिंग वेन्यू पर जाते देखा गया है। फैंस को इनकी यह तस्वीरें काफी पसंद आ रही है। कियारा और सिद्धार्थ की शादी की तस्वीरें देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं।
">http://
इस वीडियो में सिद्धार्थ की मां और उनके भाई बालकनी में खड़े नजर आ रहे हैं और उनकी शादी की सारी तैयारियां देख रहे हैं। घर के बाहर गाड़ियों की लाइन लगी हुई है। वहीं बगल में बड़े-बड़े ट्रैवलाइट रखे हुए हैं। उन्हें कार के अंदर रखे जाने का काम हो रहा है। सिद्धार्थ के घर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि शादी के साथ-साथ कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन भी किए जाएंगे।
e
सिद्धार्थ के घर की इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मैं इस शादी के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। बेसब्री से इस दिन का इंतजार था।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ऐसा लग रहा जैसे कि मैं भी इस शादी का हिस्सा हूं। काश यह शादी देख पाता।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘प्रीति को उसका कबीर मिल गया है। अब दोनों की जोड़ी धूम मचाएगी।’ आपको बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा को आखिरी बार पर्दे पर फिल्म 'शेरशाह' में देखा गया था। इसमें इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी।