अभिनेत्री पायल घोष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाने के बाद अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है। उन्होंने मुंबई पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इस मामले में राष्ट्रपति कोविंद से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। पायल ने अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है।