पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते बेहद तल्ख हो चुके थे। विश्व कप 2019 सिर पर था। हर आम हिदुस्तानी की यही मांग थी कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का बहिष्कार कर दिया जाए। बीसीसीआई भी आईसीसी पर दबाव बनाने लगी थी।
पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर किए जाने तक की मांग उठने लगी थी, हालांकि 16 जून को दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी पड़ोसी देश आपस में टकराए और हिंदुस्तान ने आसानी से पाकिस्तान को पटकते हुए, विश्व कप में पाक के खिलाफ अपने जीत के रिकॉर्ड को बरकरार रखा। मामला शांत जरूर हो चुका है, लेकिन खत्म नहीं हुआ। क्रिकेट प्रशंसकों के मन में सवाल ये सवाल अब भी उठ रहा है कि क्या निकट भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम कभी पाकिस्तान का दौरा करेगी?
पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर किए जाने तक की मांग उठने लगी थी, हालांकि 16 जून को दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी पड़ोसी देश आपस में टकराए और हिंदुस्तान ने आसानी से पाकिस्तान को पटकते हुए, विश्व कप में पाक के खिलाफ अपने जीत के रिकॉर्ड को बरकरार रखा। मामला शांत जरूर हो चुका है, लेकिन खत्म नहीं हुआ। क्रिकेट प्रशंसकों के मन में सवाल ये सवाल अब भी उठ रहा है कि क्या निकट भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम कभी पाकिस्तान का दौरा करेगी?