चीन से एक ऐसी खबर सामने आई है जो किसी चमत्कार से कम नहीं है। चीन के युन्नान प्रांत में एक लड़का 33 साल जब घर लौटा, तो उसे देखकर घर वाले हैरान रह गए। दरअसल ली जिंगवेई का 4 साल की उम्र किडनैप हो गया था। पड़ोसी ने जिंगवेई का अपहरण करने के बाद उसे 1 हजार मील दूर लेकर चला गया, लेकिन वह अपनी यादाश्त के दम पर 33 साल बाद एक बार फिर अपने परिवार से मिला। आईए जानते हैं कि चीन के ली जिंगवेई 33 साल अपने परिवार से दोबारा कैसे मिले।
दरअसल 33 साल पहले किडनैप किए गए ली जिंगवेई ने अपनी मेमोरी के आधार पर अपने गांव का नक्शा (MAP) बनाया। उन्होंने इस नक्शे को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और इसकी सहायात से वह अपने घर पहुंच गए। जब पड़ोसी ने उनका किडनैप कर 1 हजार मील दूरे लेकर गया था, तो उम्मीद नहीं थी कि वह अपने घर वापस जा पाएंगे, लेकिन वह अपनी यादाश्त के दम पर अपने परिवार में दोबारा पहुंच गए।
दरअसल 33 साल पहले किडनैप किए गए ली जिंगवेई ने अपनी मेमोरी के आधार पर अपने गांव का नक्शा (MAP) बनाया। उन्होंने इस नक्शे को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और इसकी सहायात से वह अपने घर पहुंच गए। जब पड़ोसी ने उनका किडनैप कर 1 हजार मील दूरे लेकर गया था, तो उम्मीद नहीं थी कि वह अपने घर वापस जा पाएंगे, लेकिन वह अपनी यादाश्त के दम पर अपने परिवार में दोबारा पहुंच गए।