ऑस्ट्रेलिया की वीडियो आर्टिस्ट सोफिया ह्यूसन ने अपने नए प्रोजेक्ट के लिए अपने रेप का ही वीडियो बना दिया है। 31 वर्षीय सोफिया अपने नए प्रोजक्ट डिसमेंटल मेल पावर पर काम कर रही है। उसे अपने इस काम का ऐसा जुनून छाया कि उसने अपने ही रेप का वीडियो बना दिया।
काम का ऐसा छाया जूनून, अपने ही रेप का बनाया वीडियो
इस 3 मिनट के वीडियो में सोफिया ने अपना चेहरा कैमरे की तरफ ही रखा है। उसका रेप कर रहे आदमी का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है। केवल हाथ नजर आ रहे हैं।
काम का ऐसा छाया जूनून, अपने ही रेप का बनाया वीडियो
सोफिया ने अपने न्यूयॉर्क के फ्लैट पर एक अनजान आदमी द्वारा उसका रेप किए जाने के वीडियो को अपने एक प्रोजेक्ट का हिस्सा बताया है। हालांकि उसके साथ हुआ रेप एक सच्ची घटना है।
काम का ऐसा छाया जूनून, अपने ही रेप का बनाया वीडियो
यह वीडियो अगले सप्ताह मेलबोर्न गेलेरी में दिखाया जाएगा। सोफिया महिला प्रधान मुद्दों पर काम करती है। उसके अधिकतर वीडियो प्रोजेक्ट इसी विषय पर होते हैं।
काम का ऐसा छाया जूनून, अपने ही रेप का बनाया वीडियो
सोफिया का मानना है कि इस तरह के वीडियो पुरुषों की गंदी मानसिकता को लोगों के सामने लाने में मदद करेगा।