एसयूवी कार पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए साल 2018 काफी शानदार जाने वाला है। अगले साल मारुति विटारा से लेकर महिंद्रा XUV700 जैसी दमदार एसयूवी कार लॉन्च होने जा रही हैं। आइए डालते हैं इनपर एक नजर-
Maruti Vitara
कंपनी हुंडई क्रेटा की टक्कर पर मारुति विटारा को उतारेगी।
इसकी कीमत 9 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।
कार को 2018 ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है।
मारुति विटारा में 1.4 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल और 1.6 लीटर डीजल इंजन होगा।
Mahindra S201
यह कंपनी की तीसरी 4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी।
कार की कीमत 7-8 लाख रुपए तक हो सकती है।
इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा।
Mahindra XUV700
महिंद्रा अपने स्वामित्व वाली सैंग्यौंग की रैक्सटन कार को एक बार फिर लाने जा रही है।
XUV700 महिंद्रा की सबसे महंगी कार होगी।
इस लग्जरी एसयूवी का सीधा मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से रहेगा।
कीमत 20-22 लाख रुपए तक हो सकती है।
Tata Q501
टाटा दो नई एसयूवी कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इनका कोडनेम Q501 और Q502 है।
टाटा Q501 का स्ट्रक्चर लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट जैसा होगा।
टाटा इस कार में 2.0 लीटर मल्टिजेट इंजन का इस्तेमाल करेगी
इंजन 170 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगी।
टाटा इस कार को 2018 ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है।