आज हम ऐसी पांच कारों की बात करेंगें जिन्हें कंपनी ने साल 2017 में अपडेट तो किया फिर भी वो ग्राहकों को लुभाने में नाकाम रही हैं।
1. महिंद्रा KUV100 Nxt
इस कार में पुराना ही इंजन, पुराना ही सेटअप दिया गया था। यानी कोई मकैनिकल बदलाव नहीं किया गया। बदलाव के रूप में कार का ग्रिल बदला गया और थोड़े फीचर्स जोड़े गए। हालांकि कार में ज्यादा बदलाव किए जाने की जरूरत थी।
2. मारुति सुजुकी Ciaz S
कंपनी ने पहले वाली सियाज कार में एक नया कलर और एक स्पाइलर लगाकर सियाज स्पोर्ट (Ciaz S) को लॉन्च किया गया था। यानी इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया था।
3. हुंडई एलीट i20
अच्छी खासी बिक्री के बाद भी कंपनी ने इसे अपडेट किया था। कार में कुछ फीचर्स जोड़े गए थे तो कई जरूरी फीचर्स को हटा दिया गया था। कार में ब्लैक रूफ का ऑप्शन जोड़ा गया था।
4. निसान Micra Active
कंपनी ने नई माइक्रा में फोलो-मी फंक्शन के साथ ऑटोमैटिक हैडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर्स और केबिन में स्पोर्टी ऑरेंज एस्सेंट्स शामिल किये थे। इसके अलावा कंपनी ने इसके स्लाइल में कोई बदलाव नहीं किया था। बता दें कि पांचवीं जनरेशन निसान माइक्रा पहले से ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिये उपलब्ध है।