आज के समय में हर किसी का सपना होता है नई बाइक को खरीदना। वैसे तो आज घर घर बाइक है फिर भी जो मनपसंद है वो काफी दूर है। बाइक को खरीदना अब जरूरत से ज्यादा शौक बन चुका है। अगर आप भी अपनी पसंदीदा बाइक को लेना चाहते हैं और बाद में होने वाली परेशानी से बचना चाहते हें तो इन बातों का हमेंशा ध्यान रखें।
बाइक को लेने से पहले जांच लें कि आपका ध्यान कौन सी कंपनी की बाइक्स आकर्षित करती हैं। क्योंकि किसी एक कंपनी के सभी मॉडल्स को आसानी से देखा जा सकता है। इसके लिए जरूरी है कि आप शोरूम पर जाकर पहले अपना पसंदीदा मॉडल चुन लें ।
बाइक की कंपनी के चुनाव के बाद जरूरी हैं उनके मॉडल्स के जानकारी जुटाना। कौन से मॉडल में क्या खास है उदाहरण के तौर पर आपको 50 से 60 हजार रुपए बाइक के लिए खर्च कर सकते हैं तो इस रेंज के उसी मॉडल का चुनाव करें जो आपको पसंद हो।
वाहन कंपनियां अक्सर माइलेज के गुणगान करके ग्राहक को उलझा देती हैं और वह अपनी पसंद और मरइलेज के बीच में सोचने पर मजबूर हो जाता है। कई बार माइलेज के चक्कर में आकर दूसरी बाइक खरीद लेते हैं जो बाद में पसंद नहीं आती इसलिए पसंदीदा बाइक के लिए माइलेज से ज्यादा उसके लुक और कलर को तवज्जो दें।
बाइक को खरीदने से पहले उसकी एक लंबी टेस्ट ड्राइव करें।बेहतरीन बाइक खरीदने के लिए आप दो से तीन बाइकों को चलाकर भी देख सकते हैं। टेस्ट ड्राइव से आपको अंदाजा हो जाता है कि कौन सी बाइक ज्यादा स्मूद चलती है।