13 मई को शुक्र ग्रह अपनी स्वराशि वृष में वक्री हो रहे हैं। शुक्र की वक्री चाल का असर सभी राशियों पर शुभाशुभ रूप में पड़ेगा। वैदिक ज्योतिष में शुक्र को रोमांस, कला, सौंदर्य, वैभव एव सभी प्रकार के भौतिक सुखों का कारक माना जाता है। शुक्र ग्रह को वृष और तुला राशि का स्वामित्व प्राप्त है। शुक्र कन्या राशि में नीच का और मीन राशि में उच्च का होता है।
जब किसी जातक की कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत स्थिति में होता है तो उसका जीवन बहुत ही सुख और शांति से बीतता है। व्यक्ति को सभी प्रकार के भौतिक सुखों का आनंद प्राप्त होता है। वहीं कुंडली में शुक्र के कमजोर होने से व्यक्ति को आर्थिक परेशानियां का सामना करना पड़ता है। जातक के दांपत्य जीवन में भी परेशानियां आती हैं। ऐसे में शुक्र को मजबूत बनाने के लिए ज्योतिष में कुछ उपाय बताए गए हैं जिसमें पूजा-पाठ, दान, व्रत और रत्न को धारण करने की सलाह दी गई है।
शुक्र की वक्री चाल से किसी की बदलेगी लव लाइफ, तो किसी के पास आएगा पैसा
शुक्र ग्रह को शुभ बनाने के लिए इस मंत्र का जाप किया जाता है
- ॐ शुं शुक्राय नम:।
- ॐ हिमकुन्दमृणालाभं दैत्यानां परमं गुरुम्
- कुंडली में शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए शुक्रवार का व्रत रखें और मां लक्ष्मी की उपासना करें।
- ज्योतिष में प्रत्येक दिन के लिए अलग-अलग रंगों के वस्त्रों को पहना जाता है। शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए इस दिन सफेद रंग के कपड़े पहना शुभ रहता है।