कई बार देखने को मिलता है कि किसी काम को पूरा करने में बार-बार असफलता मिलती है। किया जाने वाला कार्य सफलता के दरवाजे पर पहुंचकर असफल हो जाता है। लगातार जीवन में कठिनाई बनी रहती है। शास्त्रों में बताया गया है कि जीवन में असफलता और बाधाएं घर पर वास्तु दोष के कारण भी हो सकता है। वास्तु में कुछ ऐसे सरल और कारगर उपाय बताए गए हैं जिसे अपनाकर आप अपने जीवन में परेशानियों को दूर कर सुख, समृद्धि एवं खुशियां ला सकते हैं।