31 मई को अस्त होने वाले महान ग्रह शुक्र 9 जून की आज शाम 7 बजकर 19 मिनट पर पूर्व दिशा में उदय हो रहे हैं। इनका उदय अथवा अस्त होना पृथ्वी वासियों के लिए सर्वाधिक महत्व रखता है विशेषकर के मांगलिक कार्यों में इनके उदय अस्त का विचार हर समय किया जाता है। वृषभ एवं तुला राशि के स्वामी शुक्र मीन राशि में उच्च राशि के माने गए हैं जबकि कन्या राशि इनकी नीच संज्ञकराशि है।
जन्मकुंडली में संतानोत्पत्ति, शिक्षा, गूढ़विद्या, विलासिता एवं सभी भौतिक पदार्थों के कारक शुक्र ही हैं। इनके उदय अस्त होने पर इनसे संबंधित वस्तुओं के क्रय-विक्रय पर भी प्रभाव पड़ता है। इनका उदय होना आपकी राशि के लिए कितना शुभ रहेगा इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं।
मेष राशि- आपकी राशि से धन भाव में शुक्र का उदय होना आर्थिक पक्ष मजबूत करेगा। परिवार में आपसी मेलजोल बढ़ेगा। किसी महंगी वस्तु का क्रय करेंगे और धर्म-कर्म के मामलों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे किंतु, कार्यक्षेत्र में षड्यंत्र का शिकार होने से बचें। स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें, विशेष करके दाहिनी आंख का भी ध्यान रखें।
वृषभ राशि- अपनी ही राशि में शुक्र का उदय होना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है अतः किसी भी तरह का बड़े से बड़ा कार्य आरंभ करना हो तो अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो तो समय सर्वथा अनुकूल रहेगा। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी चुनाव से संबंधित कोई कार्य संपन्न करना चाह रहे हों तो अवसर अच्छा है लाभ उठाएं। शासन सत्ता का सदुपयोग करें।
मिथुन राशि- राशि से द्वादश भाव में शुक्र का गोचर विलासिता संबंधी वस्तुओं पर अधिक यह कराएगा। यात्राओं की अधिकता रहेगी फिर भी वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं, दुर्घटना से बचें। विदेश यात्रा अथवा विदेशी नागरिकता के लिए आवेदन करना सफल रहेगा। कोर्ट कचहरी के मामले भी बाहर ही सुलझा लें तो बेहतर रहेगा।
कर्क राशि- राशि से लाभभाव में शुक्र उदय आपके लिए हर तरह से आय के स्रोत बढ़ाएगा। परिवार के बड़े सदस्यों अथवा भाइयों से सहयोग बढ़ेगा। उच्च अधिकारियों से मधुर संबंध बनाकर रखें। केंद्र अथवा राज्य सरकार से संबंधित कार्यो का निपटारा होगा। शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता मिलेगी संतान संबंधी चिंता से मुक्ति मिलेगी।