24 जनवरी 2020 को शनि मकर राशि में प्रवेश करने वाले हैं। शनि के राशि परिवर्तन का कर्क राशि के लोगों पर कैसा रहेगा प्रभाव। आइए जानते हैं।
कर्क राशि और शनि गोचर 2020
आपकी राशि से सप्तमभाव में शनिदेव का गोचर कई मायनों में आपकी परीक्षा भी लेगा और कार्य अथवा व्यापार की दृष्टि से आपको सफल भी बनाएगा, क्योंकि ये आपकी राशि से केंद्र भाव में गोचर करते हुए 'शशक' योग का निर्माण भी करेंगे, जिसके फलस्वरूप आपके लिए शनिजन्य सभी कार्यों में लाभ होगा किंतु ये अष्टम भाव के स्वामी भी हैं इसलिए कार्य बिना रुकावटों के संपन्न कर पाना आसान नहीं होगा।
कालपुरुष की जन्मकुंडली में सप्तम भाव से विवाह में शीघ्रता या बिलम्ब के योग, जीवनसाथी का स्वाभाव, विचारशीलता एवं व्यक्तित्व, ससुराल की समृद्धि, पत्नी का पूर्ण जीवन, दैनिक व्यापार, पेट संबंधी विकार, साझा व्यापार एवं मारकेश आदि का विचार किया जाता है । इस वर्ष शनिदेव का मकर राशि में गोचर आपके आपके जीवन में इन्हीं भागों को अत्यधिक प्रभावित करेगा।
शनि गोचर 2020 और कर्क राशि
कर्क राशि अथवा कर्क लग्न में पैदा होने वाले जातकों के लिए कई बार देखा गया है कि, विवाह में काफी विलंब होता है या शीघ्र विवाह होने पर दांपत्य जीवन में कड़वाहट आती है किंतु धीरे धीरे इसमें सुधार भी होता जाता है। इस राशि के जातक अति भावुक एवं भावनाओं में बहकर निर्णय लेने वाले होते हैं इसलिए शादी विवाह के मामलों में भी वर-कन्या की जन्मकुंडली मिलाकर ही अंतिम निर्णय करना चाहिए । इस भाव में बैठकर शनिदेव की तृतीय दृष्टि आपके भाग्य भाव पर पड़ेगी जिसके परिणामस्वरूप आपके कार्य संपन्न तो होंगे किंतु, उसमें विलंब होते रहने की संभावना सर्वाधिक रहेगी।
शनि गोचर 2020 और नौकरी-व्यवसाय
विदेश यात्रा हेतु वीजा का आवेदन करना, विदेशी कंपनी में नौकरी हेतु आवेदन करना, नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना इन सबके लिए शनिदेव की दृष्टि बेहतरीन लाभ देने वाली रहेगी। धर्म-कर्म के प्रति अधिक रुचि रखेंगे और दान-पुण्य भी खूब करेंगे। परिवार में नए मेहमान के आगमन का भी योग बनेगा। विशेष करके पौत्र/पौत्री के आगमन की प्रबल संभावना है। शनिदेव की पूर्ण दृष्टि आपकी राशि पर पड़ रही है अतः आप इस बात का ध्यान रखें कि ये आपके कर्मों का लेखा-जोखा रखने के लिए सीधे आप पर दृष्टि गड़ाए हुए है उसी के अनुरूप आपके कार्य शुभ-अशुभ परिणाम आने वाला है इसलिए अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहें और जहां तक संभव हो दूसरों की मदद करते रहे ताकि शनिदेव के कुप्रभाव से बच सकें ।
शनि गोचर 2020 और सेहत
स्वास्थ्य की दृष्टि से सावधान रहना है और योग आदि करते रहना है ताकि किसी गंभीर समस्या का सामना ना करना पड़े। आपके लिए सबसे सुखद समाचार यह है कि इनकी दशम उच्चदृष्टि आपके चतुर्थ भाव पर भी पड़ रही है जिसके फलस्वरूप आपके जीवन में जो रिक्तता का अभाव था वह भरता नजर आएगा।