उत्तराखंड के सबसे बड़े खेल पुरस्कारों की मंगलवार को घोषणा हो गई है। पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी त्रिलोक सिंह बसेड़ा को मरणोपरांत देवभूमि उत्तराखंड खेल रत्न से नवाजा जाएगा।
इसके साथ खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल ने मंगलवार शाम तीनों पुरस्कारों की घोषणा की। राज्य स्थापना दिवस पर राजधानी में दिए जाएंगे।
खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल के आवास पर मंगलवार को हाई पावर कमेटी की बैठक हुई। बैठक में खेल निदेशक की अध्यक्षता में गठित स्क्रीनिंग कमेटी के उपलब्ध कराए गए प्रस्ताव पर चर्चा की गई।
बैठक में जकार्ता में 1962 में हुए एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय फुटबाल टीम के सदस्य रहे पिथौरागढ़ के त्रिलोक सिंह बसेड़ा को देवभूमि उत्तराखंड खेल रत्न अवार्ड देने पर सहमति बनी।