विज्ञापन
Hindi News ›   News Archives ›   Other Archives ›   do this way organic farming

ऐसे कीजिए ऑरगेनिक खेती

विनीता वशिष्ठ Updated Thu, 03 May 2012 12:00 PM IST
do this way organic farming
अगर आप ऑरगेनिक खेती करना चाहते हैं तो ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं। जमीन में बिना रासायनिक खाद का इस्तेमाल किए गाय का गोबर डाले ताकि जमीन में केंचुओं और जीवाणुओं की संख्या बढ़े। इससे खेत को उर्वर बनाया जा सकेगा। इसके साथ ही खेत में वनस्पति भी लगाई जाए ताकि उसकी पत्तियां जैव खाद में बदल जमीन और फसल को पोषण दें। कीट नियंत्रण के लिए कीटनाशक की बजाय नीम, हल्दी एवं लहसुन मिलाकर हर्बल स्प्रे बनाया और उसका छिड़काव किया। उधर पक्षियों ने इल्लियों को खाकर निपटा दिया। यही नहीं उनकी बीट यानी विष्टा से जमीन और उर्वर होती है। इस प्रकार की खेती में लागत कम लगेगी और फसल ज्यादा होगी और वो भी बेहद शुद्ध और स्वास्थ्यवर्धक।


आपको चाहिए ये चीजें
कृषि भू्मि में पोषक तत्व (गोबर की खाद कम्पोस्ट, हरी खाद, जीवाणु कल्चर, जैविक खाद आदि) जैव नाशियों (बायो-पैस्टीसाईड) व बायो एजैन्ट जैसे क्राईसोपा आदि का उपयोग किया जा सकता है, जिससे न केवल भूमि की उर्वरा शक्ति लम्बे समय तक बनी रहती है, बल्कि पर्यावरण भी प्रदूषित नहीं होता।


क़ैसे बनाएं अच्छी जैविक खाद
जैविक खाद बनाने के लिए पौधों के अवशेष, गोबर, जानवरों का बचा हुआ चारा आदि सभी वस्तुओं का प्रयोग करें। जैविक खाद बनाने के लिए 10 फुट लम्बा, 4 फुट चौड़ा व 3 फुट गहरा गड्ढा कर लें। सारे जैविक पदार्थों को अच्छी तरह मिलाकर गङ्ढे को भर दें और उसमें पानी डाल दें। अगर इसमें केंचुए डाल देंगे तो सोने पर सुहागा। गड्ढे में इन सभी पदार्थों को 30 दिन के बाद अच्छी तरह पलट लें और अगर पानी कम है तो और डाल दें। ध्यान रहें गड्ढे में उचित मात्रा में नमी होनी चाहिए। पलटने की क्रिया से जैविक पदार्थ जल्दी सड़ते हैं और खाद में पोषक तत्वों की मात्रा बढ़ती है। तीन महीने तक इसे समय समय पर पलटते रहे और तैयार हो जाएगी आपकी जैविक खाद।

क्या आपको लगता है कि कम अन्न उपजाने के बावजूद ऑरगेनिक खेती किसान और जमीन के हित में है। क्या ऑरगेनिक खेती को बढ़ावा देने से किसान का भला होगा?
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें