लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   News Archives ›   India News Archives ›   rajnath singh on airport border safety

गोरखपुर: एयरपोर्ट पर सीमा सुरक्षा की समीक्षा करेंगे राजनाथ

Updated Fri, 12 Feb 2016 02:50 AM IST
rajnath singh on airport border safety

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से वह सिद्धार्थनगर में एसएसबी के नए बीओपी का उद्घाटन करने चले जाएंगे।



इससे पहले वह गोरखपुर एयरपोर्ट पर 10 मिनट तक एसएसबी अधिकारियों से भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा के इंतजाम की जानकारी लेने के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत करेंगे।


राजकीय वायुयान से गृहमंत्री राजनाथ सिंह 12 फरवरी की सुबह साढ़े दस बजे गोरखपुर एयरपोर्ट आएंगे। यहां पहुंचने के बाद एसएसबी अधिकारियों के साथ 10 मिनट बैठक करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्री बॉर्डर पर वर्तमान समय में एसएसबी की ओर से की गई कार्रवाई और सुरक्षा को लेकर वार्ता की जाएगी। इसके साथ ही राजनाथ सिंह वर्तमान समय में बॉर्डर पर चल रहीं गतिविधियों के संबंध में भी वार्ता करेंगे।

सवा घंटे का होगा कार्यक्रम

rajnath singh on airport border safety
इसके बाद बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से सिद्धार्थनगर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचेंगे। यहां उनका सवा घंटे का कार्यक्रम है। वह ढाई बजे हेलीकॉप्टर से शोहरतगढ़ के प्रिंस सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल में बने हेलीपैड पर उतरेंगे और वहां से सड़क मार्ग के जरिए कार्यक्रम स्थल नेपाल बॉर्डर पर स्थित पकड़िहवा पहुंचेंगे।

साढ़े तीन बजे कार्यक्रम स्थल से हेलीपैड के लिए रवाना होंगे और पौने चार बजे गोरखपुर प्रस्थान करेंगे। शाम 4:30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट लौटेंगे। फिर राजकीय वायुयान से वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

सिद्धार्थनगर में उनके आगमन को देखते हुए सशस्त्र सीमा बल द्वितीय वाहिनी के सेनानायक अनिल टिग्गा के नेतृत्व में जवानों ने बॉर्डर एरिया में पेट्रोलिंग की। इस संबंध में एसएसबी के सहायक प्रचार अधिकारी ओपी शाहू ने बताया कि गृहमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed