केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से वह सिद्धार्थनगर में एसएसबी के नए बीओपी का उद्घाटन करने चले जाएंगे।
इससे पहले वह गोरखपुर एयरपोर्ट पर 10 मिनट तक एसएसबी अधिकारियों से भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा के इंतजाम की जानकारी लेने के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत करेंगे।
राजकीय वायुयान से गृहमंत्री राजनाथ सिंह 12 फरवरी की सुबह साढ़े दस बजे गोरखपुर एयरपोर्ट आएंगे। यहां पहुंचने के बाद एसएसबी अधिकारियों के साथ 10 मिनट बैठक करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्री बॉर्डर पर वर्तमान समय में एसएसबी की ओर से की गई कार्रवाई और सुरक्षा को लेकर वार्ता की जाएगी। इसके साथ ही राजनाथ सिंह वर्तमान समय में बॉर्डर पर चल रहीं गतिविधियों के संबंध में भी वार्ता करेंगे।