भगवान शिव और पार्वती की पेंटिंग को शुक्रवार को महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी (एमएसयू) में चल रही प्रदर्शनी से हटा दिया गया है। इन पेंटिंगों के अश्लील होने का आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने विरोध जताया था और इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
एमएसयू के वाइस चांसलर योगेश सिंह ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी समुदाय की भावनाओं को चोट पहुंचाने का हक नहीं है। ये पेंटिंग लोगों की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचा रही थीं। इसी वजह से यूनिवर्सिटी ने इन्हें हटा लिया है। जम्मू के आर्टिस्ट सुरजीत सिंह ने इस प्रदर्शनी का आयोजन किया है। इसके लिए उन्होंने एक साल पहले यूनिवर्सिटी प्रशासन से अनुमति ली थी।
अश्लील कही जा रही एक पेंटिंग में भगवान शिव के हाथों में शराब की बोतल थी जबकि दूसरी पेंटिंग में भगवान शिव और पार्वती एक बाइक पर सवार दिखाए गए हैं। इसकी जानकारी मिलने पर वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनी स्थल पर पहुंचकर विरोध किया और पेंटिंगों को हटाने की मांग की। इसके बाद सयाजीगंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई।
भगवान शिव और पार्वती की पेंटिंग को शुक्रवार को महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी (एमएसयू) में चल रही प्रदर्शनी से हटा दिया गया है। इन पेंटिंगों के अश्लील होने का आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने विरोध जताया था और इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
एमएसयू के वाइस चांसलर योगेश सिंह ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी समुदाय की भावनाओं को चोट पहुंचाने का हक नहीं है। ये पेंटिंग लोगों की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचा रही थीं। इसी वजह से यूनिवर्सिटी ने इन्हें हटा लिया है। जम्मू के आर्टिस्ट सुरजीत सिंह ने इस प्रदर्शनी का आयोजन किया है। इसके लिए उन्होंने एक साल पहले यूनिवर्सिटी प्रशासन से अनुमति ली थी।
अश्लील कही जा रही एक पेंटिंग में भगवान शिव के हाथों में शराब की बोतल थी जबकि दूसरी पेंटिंग में भगवान शिव और पार्वती एक बाइक पर सवार दिखाए गए हैं। इसकी जानकारी मिलने पर वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनी स्थल पर पहुंचकर विरोध किया और पेंटिंगों को हटाने की मांग की। इसके बाद सयाजीगंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई।