विज्ञापन
Hindi News ›   News Archives ›   India News Archives ›   Kiren Rijiju says I eat beef, can somebody stop me

मोदी के मंत्री बोले, मैं खाता हूं गोमांस, कोई रोक सके तो रोक ले

Updated Wed, 27 May 2015 07:46 PM IST
Kiren Rijiju says I eat beef, can somebody stop me

गोमांस खाने के मसले पर नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री आपस में ही भिड़ गए हैं। चंद दिनों पहले अल्पसंख्यक राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा था कि जिन्हें गोमांस खाना है, वे पाकिस्तान चले जाएं।



नकवी के बयान पर नारजगी जताते हुए गृहराज्य मंत्री किरण रिजीजू ने कहा है कि भारत लोकतांत्रिक मुल्क है और कई बार ऐसे बयान दिए जाते हैं, जो स्वीकार्य नहीं होते।


नकवी के बयान को बहुत ही कठोर बताते हुए रिजीजू ने कहा, 'मैंने गोमांस खाया है, मैं अरूणाचल प्रदेश से हूं। क्या कोई मुझे रोक सकता है।' रिजीजू ने अपने सहयोगी मंत्री को नसीहत देने के लहजे में कहा कि किसी के खानपान मामलों में हमें भावुक होने की आवश्कता नहीं है। रिजीजू ने ये बातें मिजोरम की राजधानी आईजॉल में कही।

नकवी के बयान से ‌रिजीजू हुए नाराज

Kiren Rijiju says I eat beef, can somebody stop me
मोदी सरकार के आदिवासी चेहरे के रूप में स्‍थापित हो चुके किरण रिजीजू ने कहा कि मिजोरम की राजधानी आईजॉल में कहा कि यदि ‌एक मिजो ईसाई कहता है कि ये ईसा मसीह की धरती है, तो पंजाब या हरियाणा में किसी को दिक्‍कत क्यों होनी चा‌हिए? उन्होंने कहा कि हमें सभी की भावनाओं का सम्‍मान करना चा‌‌हिए।

उन्होंने कहा, 'यदि महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश हिंदू बहुल राज्य हैं, तो वे ऐसे कानून बनाएं जो हिंदू मान्यताओं के अनूरूप हैं। उन्हें ऐसा करने दीजिए।

रिजीजू ने कहा कि हमारे राज्य में, हमारे इलाके में, जहां हम बहुमत में हैं, वहां जो हमारी मान्यताओं के अनुरूप है, वही कानून होगी और वही कदम उठाया जाएगा। ऐसे में उन्हें इस बात से कोई दिक्‍कत नहीं होनी चाहिए कि हम कैसे रहते हैं। हमें भी इस बात से दिक्‍कत नहीं होनी चाहिए कि वे कैसे रहते हैं।

जेटली भी हुए थे नकवी से नाराज

Kiren Rijiju says I eat beef, can somebody stop me
रिजीजू ने कहा कि हमारा मुल्क बहुजातीय, बहुधर्मी, और बहुसांप्रदायिक है। हमें एक दूसरे की मान्यताओं का सम्मान करना चाहिए। मान्यताओं और विश्वास के मामले में कोई हम पर दबाव नहीं बना सकता।

उन्होंने कहा कि यदि कोई ऐसा बयान देता है, जो एक समुदाय की मान्यताओं को दूसरे समुदाय पर बलपूर्वक थोपने जैसा है, तो वह स्वीकार्य नहीं है।

उल्लेखनीय है कि मुख्तार अब्बास नकवी के बयान की आलोचना वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भी की थी।

आदित्यनाथ ने किया रिजीजू पर पलटवार

Kiren Rijiju says I eat beef, can somebody stop me
किरण रिजीजू के बयान पर भजापा सांसद योगी आदित्यनाथ ने अपना विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि है कि गोमांस का मुद्दा जनभावना से जुड़ा हुआ है। इसलिए चाहे मंत्री हों या संतरी हों, सभी को जनभावना का सम्‍मान करना चाहिए।

रिजीजु के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोमांस का मुद्दा बहुसंख्यक की आस्‍था से जुड़ा हुआ है। भारत एक लोकतांत्रिक मुल्क है, यहां जनभावनाओं का सम्मान करना भी हमार कर्तव्य है। गोमांस के मुद्दे पर जनभावनाओं के विरुद्घ बयान नहीं देना चाहिए।

वहीं किरण रिजीजू ने कहा कि उनके बयन को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें