विज्ञापन
Hindi News ›   News Archives ›   India News Archives ›   justice ganguly issue raised in lok sabha

लोकसभा में गूंजा जस्टिस गांगुली का मामला

अमर उजाला, दिल्ली Updated Sat, 14 Dec 2013 01:13 AM IST
justice ganguly issue raised in lok sabha

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस और पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष अशोक कुमार गांगुली से जुड़े यौन शोषण का मामला शुक्रवार को लोकसभा में भी जोरशोर से उठा।



भारी हंगामे के बीच विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने यौन उत्पीड़न मामले में कड़ा संदेश दिए जाने के लिए गांगुली के इस्तीफे की मांग की। उनकी मांग का तृणमूल कांग्रेस के संसदीय दल के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने समर्थन किया।


जस्टिस गांगुली लॉ इंटर्न के यौन शोषण के आरोपों में फंसे हुए हैं। लॉ इंटर्न के आरोपों को सुप्रीम कोर्ट की एक जांच कमेटी ने सही पाया था। हालांकि इस्तीफे के भारी दबाव के बावजूद भी उन्होंने पद छोड़ने से साफ इनकार कर दिया है। सुषमा इससे पहले भी जस्टिस गांगुली के इस्तीफे की मांग कर चुकी हैं।

लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू होने से ठीक पहले यह मामला उठाते हुए सुषमा ने कहा कि यौन शोषण का आरोप झेल रहे जस्टिस गांगुली को इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में फंसे बड़े लोगों को सजा मिलने पर छोटे लोग इस तरह का अपराध करने से पहले सोचने पर मजबूर होंगे।

उन्होंने यौन शोषण के बढ़ते मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में कड़ा संदेश देने के लिए बड़े लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जरूरत है।

सुषमा की मांग का समर्थन करते हुए बंदोपाध्याय ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट की समिति ने लॉ इंटर्न के आरोपों को सच पाया है, तब जस्टिस गांगुली को अपने पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने इस्तीफा न दिए जाने पर अन्य विकल्प आजमाने की भी मांग की।

उल्लेखनीय है कि जस्टिस गांगुली का मामला शीत सत्र में पहली बार उठा है। सत्र से पहले भी भाजपा, तृणमूल कांग्रेस सहित कई दलों ने जस्टिस गांगुली के इस्तीफे की मांग की थी। हालांकि पूर्व सॉलिसिटर जनरल सोली सोराबजी और सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व न्यायाधीश ने जस्टिस गांगुली का बचाव करते हुए कहा था कि महज आरोप लगने पर ही इस्तीफे की मांग उचित नहीं है।
विज्ञापन

गांगुली को हटाने के लिए पीएम को चिट्ठी
एडिशनल सॉलिसीटर जनरल इंदिरा जयसिंह ने यौन उत्पीड़न के आरोपी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज एके गांगुली को हटाने के लिए प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है। गांगुली इस समय पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष हैं।

पत्र में जयसिंह ने प्रधानमंत्री से गुजारिश की है कि इस मामले में कार्रवाई की जरूरत है। लिहाजा राष्ट्रपति की ओर से सुप्रीम कोर्ट को गांगुली को हटाने को लेकर कार्यवाही शुरू करने का रेफरेंस भेजा जाए। ताकि मानवाधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त संरक्षण की वजह से वह बच न सकें।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें