न्यूयॉर्क के लवीटाउन में रहते हैं अवि गांधी। भारतीय मूल के अवि यहां पर अपनी दुकान चलाते हैं। वे पिछले 10 साल से यहां अपना कारोबार कर रहे हैं। इलाके के लोग अवि के व्यवहार से बेहद प्रभावित हैं और उन्हें काफी पसंद करते हैं।
63 साल के अवि का धंधा पिछले कुछ वक्त से काफी मंदा था। लोग बड़े स्टोर्स और मॉल से सामान खरीदते थे और अवि का कारोबार मंदा होता जा रहा था। फिर एक दिन उन्होंने दुकान को बंद कर देने की घोषणा की।
एबीसी न्यूज़ से बात करते हुए उन्होंने बताया कि,"अर्थव्यवस्था की चोट मुझ पर पड़ रही थी। मेरी समझ में नहीं आ रहा था कि ये क्या हो रहा है और मैं क्या करूं। बिजनेस पांच साल में 75 प्रतिशत नीचे आ गया था।"