चीन की हैंडसेट निर्माता कंपनी श्याओमी के उत्पाद फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव नहीं होंगे।
कंपनी ने अब अपने स्मार्टफोन दूसरी ई कॉमर्स साइट जैसे स्नैपडील और अमेजॉन पर भी बेचने का फैसला किया है। श्याओमी ने पिछले वर्ष जुलाई में अपना पहला स्मार्टफोन भारत में लांच किया था और फ्लिपकार्ट के साथ गठजोड़ कर स्मार्टफोन ऑनलाइन बेचने का फैसला किया था।
श्याओमी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में कहा है कि 8 अप्रैल से हम दो और पार्टनर चैनल जोड़ रहे। अब स्नैपडील और अमेजॉन इंडिया पर भी हमारे उत्पाद खरीद सकते हैं। ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने के लिए श्याओमी ने रिटेल चेन द मोबाइल स्टोर के साथ भी गठजोड़ किया है।
कंपनी ने दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के साथ भी भागीदारी की है। पोस्ट में कहा गया है कि इसका मतलब है कि अब आप अपना पसंदीदा उत्पाद फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और अमेजॉन इंडिया पर ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर आप स्टोर में खरीदना चाहते हैं तो द मोबाइल स्टोर और एयरटेल हैं।