{"_id":"619dd8fa9a13da1989781039","slug":"students-will-have-to-do-nomination-in-polytechniq-till-29-november","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: पॉलीटेक्निक में दाखिला ले चुके विद्यार्थियों को 29 तक कराना होगा नामांकन","category":{"title":"Campus","title_hn":"कैंपस ","slug":"campus"}}
यूपी: पॉलीटेक्निक में दाखिला ले चुके विद्यार्थियों को 29 तक कराना होगा नामांकन
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 24 Nov 2021 11:47 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पॉलीटेक्निक में दाखिला ले चुके विद्यार्थियों के नामांकन की तिथि घोषित कर दी गई है। तिथि बीतने के बाद में भरा गया नामांकन फॉर्म मान्य नहीं होगा।
पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिला ले चुके नए विद्यार्थियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संस्थानों को विद्यार्थियों का नामांकन हर हाल में 29 नवंबर रात 12 बजे तक करना होगा। इसके बाद अगर नामांकन फॉर्म भरा गया तो वह मान्य नहीं होगा।
संस्थानों को विद्यार्थियों का नामांकन प्राविधिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर करना है। वह अपने लॉगिन के जरिए नए विद्यार्थियों का नामांकन फॉर्म भरेंगे। इस सत्र में दाखिला लिए विद्यार्थियों का ही नामांकन स्वीकार किया जाएगा। दाखिला भी काउंसिलिंग के माध्यम से ही होना चाहिए। क्योंकि काउंसिलिंग के डाटा से वेरिफिकेशन किया जाएगा।
प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव सुनील कुमार सोनकर ने बताया कि नामांकन के लिए परिषद की वेबसाइट खोल दी गई है। संस्थाओं को लिंक उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं, संयुक्त प्रवेश परीक्षा के प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि काउंसिलिंग का सारा डाटा परिषद के पास है। वहां से विद्यार्थियों का वेरिफिकेशन हो जाएगा।
25 तक विद्यार्थियों को करनी है अपनी संस्था में रिपोर्टिंग
दाखिले के लिए विशेष 10वें चरण की काउंसिलिंग का अलॉटमेंट परिणाम जारी कर दिया गया है। इसमें 5,033 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 3,741 विद्यार्थियों को सीट अलॉटमेंट किया गया है।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि 25 नवंबर तक छात्रों को अलॉट किए गए संस्थान में जाकर वेरिफिकेशन कराना है और ऑनलाइन फीस जमा करनी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।