{"_id":"606bedf18ebc3ec4965b35b4","slug":"pro-b-k-shukla-passed-away-because-of-corona-infection","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0915\u094b\u0930\u094b\u0928\u093e \u0938\u0947 \u092a\u0926\u094d\u092e\u0936\u094d\u0930\u0940 \u092a\u094d\u0930\u094b. \u092c\u0940\u0915\u0947 \u0936\u0941\u0915\u094d\u0932\u093e \u0915\u093e \u0928\u093f\u0927\u0928, \u0932\u0916\u0928\u090a \u0935\u093f\u0936\u094d\u0935\u0935\u093f\u0926\u094d\u092f\u093e\u0932\u092f \u0914\u0930 \u092e\u0939\u093e\u0935\u093f\u0926\u094d\u092f\u093e\u0932\u092f 10 \u0905\u092a\u094d\u0930\u0948\u0932 \u0924\u0915 \u092c\u0902\u0926","category":{"title":"Campus","title_hn":"\u0915\u0948\u0902\u092a\u0938 ","slug":"campus"}}
कोरोना से पद्मश्री प्रो. बीके शुक्ला का निधन, लखनऊ विश्वविद्यालय और महाविद्यालय 10 अप्रैल तक बंद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: पंकज श्रीवास्तव
Updated Tue, 06 Apr 2021 07:45 PM IST
प्रो. बीके शुक्ला, होली से पहले एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
लखनऊ विश्वविद्यालय में कोरोना का संक्रमण तेज होता जा रहा है। पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो. एके शर्मा के बाद मंगलवार को विवि के संस्कृत विभाग के वरिष्ठ शिक्षक, डीन कला संकाय पद्मश्री प्रो. बृजेश कुमार शुक्ला का कोरोना से निधन हो गया। उनको होली से पहले संक्रमण हुआ था। उधर, जिला प्रशासन ने लखनऊ विश्वविद्यालय और महाविद्यालयो को 10 अप्रैल तक बंद करने पर सहमति दी।
लोहिया संस्थान में इलाज के दौरान मंगलवार सुबह करीब पांच बजे उनका निधन हो गया। उधर, मंगलवार को डिप्टी रजिस्ट्रार व एक छात्रा के संक्रमित होने की जानकारी मिली है। इस तरह यहां अब तक एक दर्जन से अधिक शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें दो शिक्षकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। परिसर में कोरोना संक्रमण के चलते ही 10 अप्रैल तक ऑनलाइन क्लास चलाने का निर्णय लिया जा चुका है। वहीं छह अप्रैल से प्रस्तावित परीक्षा भी टाली जा चुकी है। कर्मचारियों के अनुसार काफी कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में हैं, लेकिन विवि प्रशासन इसकी जानकारी नहीं दे रहा है।
लखनऊ विश्वविद्यालय में कोरोना का संक्रमण तेज होता जा रहा है। पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो. एके शर्मा के बाद मंगलवार को विवि के संस्कृत विभाग के वरिष्ठ शिक्षक, डीन कला संकाय पद्मश्री प्रो. बृजेश कुमार शुक्ला का कोरोना से निधन हो गया। उनको होली से पहले संक्रमण हुआ था। उधर, जिला प्रशासन ने लखनऊ विश्वविद्यालय और महाविद्यालयो को 10 अप्रैल तक बंद करने पर सहमति दी।
लोहिया संस्थान में इलाज के दौरान मंगलवार सुबह करीब पांच बजे उनका निधन हो गया। उधर, मंगलवार को डिप्टी रजिस्ट्रार व एक छात्रा के संक्रमित होने की जानकारी मिली है। इस तरह यहां अब तक एक दर्जन से अधिक शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें दो शिक्षकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। परिसर में कोरोना संक्रमण के चलते ही 10 अप्रैल तक ऑनलाइन क्लास चलाने का निर्णय लिया जा चुका है। वहीं छह अप्रैल से प्रस्तावित परीक्षा भी टाली जा चुकी है। कर्मचारियों के अनुसार काफी कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में हैं, लेकिन विवि प्रशासन इसकी जानकारी नहीं दे रहा है।